टीम इंडिया को बड़ी खुशखबरी मिली है. टीम के स्टार बैटर श्रेयस अय्यर ने बैटिंग शुरू कर दी है. अय्यर बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पहुंच चुके हैं और पूरी तरह रिकवरी कर रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. ऐसे में देखना होगा कि अय्यर तब तक कितने फिट होते हैं.
श्रेयस अय्यर विजय हजारे में करेंगे वापसी?
अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करेंगे या नहीं. लेकिन अय्यर इस टूर्नामेंट को टारगेट कर रहे हैं. फाइनल टाइमलाइन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिए ही कंफर्म किया जाएगा.
फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं अय्यर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि, अय्यर के साथ जो ऑस्ट्रेलिया में हुआ वो काफी दुखद था. इसके चलते उन्होंने काफी क्रिकेट छोड़ा. लेकिन अब वो रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं. बता दें कि अय्यर सीओई में 4-6 दिन बिताएंगे. अय्यर रेगुलर जिम और फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं.
ऑफिशियल ने आगे कहा कि, वो अपना रेगुलर जिम सेशन कर रहे हैं. ऐसे में फिलहाल कोई टेंशन की बात नहीं है. सबकुछ सीओई पर निर्भर करता है. ऐसे में 4 से 6 दिन वो यहां रहेंगे.

