रणजी ट्रॉफी 2024-25 के चौथे राउंड के मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को पहली पारी के आधार पर पछाड़ा और तीन अंक हासिल किए. इसका बड़ा क्रेडिट बल्लेबाज शुभम गढ़वाल को जता है जिन्होंने डेब्यू रणजी मुकाबले में ही शतक उड़ाया और टीम को हैदराबाद के पहली पारी के 410 रन के स्कोर करीब पहुंचाया. इसके बाद अराफात खान (32) और अनिकेत चौधरी (9) ने मिलकर टीम को बढ़त दिला दी. शुभम ने 107 गेंद में 108 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके व नौ छक्के शामिल रहे. वे रणजी ट्रॉफी में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले राजस्थानी बल्लेबाज बने. शुभम आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं लेकिन वहां खेलने का मौका नहीं मिल सका और वे रिलीज कर दिए.
शुभम ने उड़ाया आतिशी शतक
लेकिन जुबैर अली (57) के अर्धशतक के बाद छठे नंबर पर उतरे शुभम ने मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने तेजी से रन जुटाए और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को 374 तक पहुंचा दिया. उन्होंने तूफानी अंदाज में शतक लगाया और चमा मिलिंद की गेंद को उड़ाने की कोशिश में आउट हुए. इसके बाद अजय सिंह (13), अराफात खान (32) और अनिकेत चौधरी (9) की पारियों के दम पर राजस्थान ने पहली पारी की बढ़त ले ली.
हैदराबाद ने दूसरी पारी में फिर से रनों का अंबार लगाया जिससे जयपुर में खेला जा रहा यह मैच ड्रॉ हो गया. दूसरी पारी में ओपनर तन्मय ने 79, अभिरथ रेड्डी ने 46, कोडिमेला हिमतेजा ने (101) ने शतक और कप्तान राहुल सिंह ने 47 रन की नाबाद पारी खेली. इससे हैदराबाद ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 273 रन का स्कोर बना लिया था.
- 'IPL से लोगों को चुना जा रहा है', हरभजन सिंह ने 400 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज को नजरअंदाज किए जाने पर सेलेक्टर्स की लगाई क्लास
- IND vs AUS: भारत के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया कोचिंग स्टाफ का ऐलान, लगातार दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने वाले को मिला जिम्मा