शुभमन गिल की टीम से निकाला गया ऑलराउंडर बना कप्तान, दिग्गज ख‍िलाड़ी को किया रिप्लेस

शुभमन गिल की टीम से निकाला गया ऑलराउंडर बना कप्तान, दिग्गज ख‍िलाड़ी को किया रिप्लेस
शुभमन गिल (बाएं) और शनाका

Story Highlights:

गुजरात टाइटंस ने दासुन शनाका को रिलीज कर दिया था.

शनाका दुबई कैपिटल्स के कप्तान बन गए हैं.

शुभमन गिल की कप्तानी वाली आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस से रिलीज किए गए श्रीलंकाई ऑलराउंडर दासुन शनाका कप्तान बन गए हैं. वह इंटरनेशनल लीग T20 के आने वाले सीजन में दुबई कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. शनाका को हाल ही में गुजरात टाइटन्स ने IPL मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. शनाका दुबई कैप‍िटल्स के कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की जगह लेंगे.

शनाका का वादा

शनाका ने कप्तान नियुक्त होने के बाद उन पर भरोसा दिखाने के लिए दुबई कैपिटल्स मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अपनी टीम की क्वालिटी और गहराई पर भी ज़ोर दिया और कॉम्पिटिशन के आने वाले एडिशन में शानदार परफॉर्मेंस का वादा किया.

उन्होंने कहा कि दुबई कैपिटल्स की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. फ्रेंचाइज ने मुझ पर बहुत भरोसा दिखाया है और मैं यह ज़िम्मेदारी लेने के लिए उत्साहित हूं. हमारे पास एक संतुलित और जोश से भरी टीम है और मुझे भरोसा है कि हम इस सीजन में बिना डरे क्रिकेट खेल सकते हैं और अपने फैंस को गर्व महसूस करा सकते हैं.

शनाका का प्रदर्शन

शनाका T20 क्रिकेट में श्रीलंका के सबसे अनुभवी एक्टिव खिलाड़ियों में से एक हैं. 34 साल के इस खिलाड़ी ने 117 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1657 रन बनाए हैं और अपनी मीडियम पेस बॉलिंग से 41 विकेट लिए हैं. इस अनुभवी क्रिकेटर ने 51 इंटरनेशनल टी20 मैचों में श्रीलंका टीम की कप्तानी की है, जिससे उन्हें सबसे छोटे फॉर्मेट में 23 जीत मिली हैं.