गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम का साथ छोड़ने वाले हैं. मुंबई इंडियंस में उनकी वापसी लगभग तय है. मुंबई इंडियंस पंड्या को गुजरात टाइटंस से ऑल कैश डील में ट्रेड करने का मन बना चुकी है. अगर ये ट्रेड होता है तो गुजरात टाइटंस को नया कप्तान मिलेगा. पंड्या की जगह कौन ले सकता है. इसकी चर्चा शुरू हो गई है. पंड्या की जगह लेने के लिए गुजरात के 3 प्लेयर्स के बीच रेस है.
शुभमन गिल: हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के नए कप्तान बन सकते हैं. गिल मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं. वो अभी काफी यंग हैं और लंबे समय तक टीम को संभाल सकते हैं. गुजरात के लिए वो लगातार शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में 17 मैचों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे, जिसमें 4 फिफ्टी शामिल हैं. ऐसे में कप्तानी के सबसे मजबूत दावेदार होंगे.
केन विलियमसन: कप्तानी के लिए केन विलियमसन के नाम पर भी विचार किया जा सकता है. उनके पास आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करने का काफी अच्छा खासा अनुभव है. मैनेजमेंट की ये भी प्लानिंग हो सकती है कि विलियमसन को कप्तान बनाए और फिर फ्यूचर के कप्तान के रूप में गिल को तैयार करें, क्योंकि गिल के पास टीम की अगुआई का कोई अनुभव नहीं है.
राशिद खान: स्पिन स्टार राशिद खान के नाम पर भी कप्तानी के रोल के लिए विचार किया जा सकता है. राशिद के पास भी अफगानिस्तान टीम की कप्तानी का अनुभव है. गुजरात शायद ही कभी उन्हें रिलीज करें. ऐसे में मैनेजमेंट कप्तानी के लिए पंड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में उनके नाम पर भी विचार कर सकता है.