शुभमन गिल खुद तो फ्लॉप हुए ही टीम को भी ले डूबे, 55 रनों पर सिमट गई पूरी पारी, पहले ही दिन बैकफुट पर पंजाब

शुभमन गिल खुद तो फ्लॉप हुए ही टीम को भी ले डूबे, 55 रनों पर सिमट गई पूरी पारी, पहले ही दिन बैकफुट पर पंजाब
शुभमन गिल

Story Highlights:

पंजाब के कप्तान शुभमन गिल चार रन ही बना पाए.

पंजाब कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट.

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे शुभमन गिल दूसरे लेग के पहले दिन खुद तो फ्लॉप रहे, साथ ही अपनी टीम को भी लेकर डूबे. गिल की अगुआई वाली पंजाब टीम कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में गुरुवार को 55 रन पर सिमट गई. जिस वजह से टीम पहले दिन ही बैकफुट पर आ गई है. गिल कर्नाटक के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे और वो 8 गेंदों में महज चार रन ही बना पाए. मयंक अग्रवाल की कर्नाटक टीम के गेंदबाज अभिलाष शेट्टी ने उनका शिकार किया. पंजाब को 11 रन के स्‍कोर पर गिल के रूप में पहला झटका लगा.

कप्‍तान गिल के पवेलियन लौटते ही पंजाब की पारी भी लड़खड़ा  गई और 7.5 ओवर में ही पंजाब ने 14 रन के स्‍कोर पर अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए और देखते ही देखते पूरी टीम 29 ओवर में ऑलआउट हो गई. कप्‍तान के रूप में सबसे पहला झटका लगने के कारण पंजाब की पूरी टीम दबाव में आ गई और कर्नाटक के अटैक के सामने अपने घुटने टेक दिए. पंजाब के लिए सबसे ज्‍यादा 16 रन रमनदीप सिंह ने बनाए. उनके अलावा मयंक मार्कंडेय ले 12 रन बनाए.  पंजाब के चार बल्‍लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं पुखराज मन और सनवीर सिंह की पारी एक रन से आगे ही नहीं बढ़ पाई. 

कर्नाटक के गेंदबाजों का कमाल

कौशिक वी ने 11 ओवर में 16 रन पर चार विकेट लिए . उन्‍होंने चार मेडन ओवर फेंके. उनके अलावा अभिलाष शेट्टी ने 9 ओवर में 19 रन पर तीन विकेट लिए. एम प्रसिद्ध ने 11 रन दो विकेट और यशवर्धन ने एक ओवर में एक विकेट लिया. कर्नाटक ने टी ब्रेक तक दो विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर मुकाबले में 55 रन की बढ़त हासिल कर ली है. कप्‍तान मयंक अग्रवाल ने 20 रन बनाए. जबकि ओपनर अनीश ने 33 रन बनाए.  

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भी फ्लॉप रहे थे गिल


भारतीय स्‍टार बल्‍लेबाज शुभमन गिल को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्‍ट खेलने का मौका मिला था, मगर वो वहां भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. एडिलेड टेस्‍ट में गिल ने 31 और 28 रन की पारी खेली थी, जबकि ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट में वो सिर्फ एक रन ही बना पाए थे. सिडनी में खेले गए 5वें और आखिरी टेस्‍ट में गिल के बल्‍ले से 20 और 13 रन की पारी निकली. बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. जिसके बाद पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे, मगर वो इस मौके को भुनाने में असफल रहे.

ये भी पढ़ें :- 

Ranji Trophy 2024-25: ऋषभ पंत के 10 गेंदों में छूटे पसीने, कमबैक मैच में जडेजा ने खोल के रख दी भारतीय विकेटकीपर की पोल