शुभमन गिल का पूर्व टीममेट करेगा ऑस्‍ट्रेलिया के बड़े टूर्नामेंट में डेब्‍यू! हारिस रऊफ को छक्‍का मारकर मचा दी थी हलचल

शुभमन गिल का पूर्व टीममेट करेगा ऑस्‍ट्रेलिया के बड़े टूर्नामेंट में डेब्‍यू! हारिस रऊफ को छक्‍का मारकर मचा दी थी हलचल
निखिल चौधरी

Story Highlights:

निखिल चौधरी पंजाब के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं.

वह पंजाब के लिए लिस्‍ट ए क्रिकेट खेले.

शुभमन गिल के पूर्व टीममेट निखिल चौधरी 2025-26 सीजन में तस्मानिया के लिए ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट को लेकर चर्चा में हैं. वह इस सप्ताह के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के बड़े रेड-बॉल टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में डेब्‍यू कर सकते हैं. अगर वह डेब्‍यू करते हैं तो यह उनका पहला फर्स्‍ट क्‍लास मैच होगा. इससे पहले वह भारत में पंजाब के लिए लिस्ट ए क्रिकेट खेले हैं, लेकिन कभी रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया. 

तस्मानिया के लिए निखिल पहला मैच कब खेले थे? 

सितंबर के शुरुआत में निखिल ने सिडनी के क्रिकेट सेंट्रल में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ वन-डे कप के पहले मैच में तस्मानिया के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. डेब्‍यू मैच में उन्होंने 39 रन देकर 2 विकेट लिए थे. इसके बाद उन्होंने विक्टोरिया के खिलाफ अपने दूसरे मैच में 49 गेंदों पर 67 रन बनाए. 

निखिल ने किस मैच में हारिस रऊफ को छक्‍का मारा था? 

पिछले साल बिग बैश लीग (बीबीएल) में निखिल ने ग्लेन मैक्सवेल की मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मैच जबरदस्‍त पारी खेलकर हलचल मचा दी थी. उन्होंने 16 गेंदों पर 32 रन बनाए थे. जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद पर एक छक्का भी शामिल था. 

ऑस्‍ट्रेलिया में निखिल का क्रिकेट सफर कैसे शुरू हुआ? 

निखिल चौधरी का ऑस्‍ट्रेलिया में क्रिकेट सफर आसान नहीं रहा.ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद उन्‍होंने क्लब क्रिकेट और वीकेंड टूर्नामेंट्स से शुरुआत की. उन्‍हें मेहनत का फल होबार्ट हरिकेंस के लिए बिग बैश लीग में डेब्‍यू और आखिरकार तस्मानिया के साथ एक राज्य अनुबंध के रूप में मिला.