Shubman Gill and Virat : शुभमन गिल जहां ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया के साथ व्यस्त हैं. इस बीच आईपीएल ऑक्शन 2025 में उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने 30 लाख के बेस प्राइस वाले हरियाणा के निशांत सिंधु को टीम में शामिल किया. निशांत ने हरियाणा के लिए 36 गेंद में छह चौके और दो छक्के से 57 रन की पारी खेली. लेकिन झारखंड से आने वाले कप्तान विराट सिंह ने 36 रन बनाकर ही निशांत की पारी पर पानी फेरा और अपनी टीम को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई.
निशांत सिंधु की फिफ्टी से हरियाण ने बनाए 111 रन
मुंबई के बीकेसी मैदान में 20-20 ओवर के मैच को कुछ कारणवश 16-16 ओवर का कर दिया गया.जिसमें हरियाणा के लिए निशांत सिंधु ही क्रीज पर टिक सके और उन्होंने 36 गेंद में छह चौके व दो छक्के से 57 रन बनाए. जिससे हरियाणा की टीम ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में आठ विकेट पर 111 रन बनाए. जबकि विकास कुमार और बाल कृष्णा ने दो-दो विकेट झटके.
विराट ने खेली 36 रन की पारी
112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए झारखंड से खेलने वाले इशान किशन ने 14 गेंदों में चार चौके से 18 रन बनाए. जबकि नंबर तीन पर आने वाले विराट ने 30 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 36 रन की पारी खेली. जिससे झारखंड की टीम ने 16 ओवरों में नौ विकेट पर 113 रन बनाने के साथ एक विकेट से रोमांचक मैच को अपने नाम कर लिया. ग्रुप-सी में झारखंड की टीम ने पांच मैचों में चार जीत दर्ज की और उसे एक में हार का सामना करना पड़ा. जिससे उनकी टीम 16 अंक के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है. जबकि पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश चल रही है.
ये भी पढ़ें :-