U-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से पहले कोरोना से उबरे सिंधू, ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार सभी खिलाड़ी

U-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से पहले कोरोना से उबरे सिंधू, ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार सभी खिलाड़ी

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को खुशखबरी मिली है. उसकी टीम के क्रिकेटर निशांत सिंधू कोविड-19 से उबर कर बुधवार को यहां अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

सिंधू के स्वस्थ होने का मतलब है कि टीम के सभी सदस्य इस अहम मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. सिंधू ने यश धुल की अनुपस्थिति में दो लीग मैचों में टीम का नेतृत्व किया था. युगांडा के खिलाफ भारतीय टीम के अंतिम लीग मैच के बाद सिंधू को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया था.

इस खबर की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक से कहा, ‘‘ सिंधू कोविड-19 जांच में नेगेटिव आए है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध है.’’

रिकॉर्ड चार बार के चैंपियन भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ  टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच से पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.उसके बाद भारत के 6 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जो पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं. इस तरह सेमीफाइनल मैच से पहले भारत के सभी खिलाड़ियों का कोरोना से उबरना भारत के लिए एक शुभ संकेत है. जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकेगी.