IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया को अब अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के होने वाले फाइनल मुकाबले में लगातार तीसरी बार जगह बनाने से पहले 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज घर में खेलनी है. जबकि इसके बाद टेस्ट टीम इंडिया सबसे आखिरी अहम दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. 22 नवंबर से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज होगा और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसी सीरीज से भारत के फाइनल में जाने का स्थान भी पक्का होगा. जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने सिराज व अर्शदीप सिंह नहीं बल्कि भारत के अन्य लंबे कद के तेज गेंदबाज का नाम सुझाया, जो उन पिचों पर काफी काम आ सकता है.
पारस म्हाम्ब्रे ने किसका लिया नाम
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जहां दो प्रमुख तेज गेंदबाजों की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने प्रसिद्ध कृष्णा का नाम लेते हुए क्रिकबज से बातचीत में कहा,
ऑस्ट्रेलिया में कूकाबुरा की बॉल होगी और उससे आपको शुरुआत में नई गेंद के साथ 30 से 35 ओवर निकालने होंगे. इस गेंद का इस्तेमाल शुरुआत में ही करना होगा और आपको विकेट लेने होंगे. ऐसे में आप ये देखना चाहेंगे कि कौन आपको विकेट दिला सकता है. इसलिए आपके हिसाब से कौशल अधिक मायने रखेगा.
पारस ने आगे कहा,
ये भी पढ़ें :-