SMAT 2024: आरसीबी के 11 करोड़ के सितारे का 227 की स्ट्राइक रेट से विस्फोटक खेल, चौके-छक्कों की बारिश से टीम को फाइनल में पहुंचाया, इशांत शर्मा की मेहनत पर फेरा पानी

SMAT 2024: आरसीबी के 11 करोड़ के सितारे का 227 की स्ट्राइक रेट से विस्फोटक खेल, चौके-छक्कों की बारिश से टीम को फाइनल में पहुंचाया, इशांत शर्मा की मेहनत पर फेरा पानी
रजत पाटीदार

Highlights:

मध्य प्रदेश ने दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है.

मुंबई ने पहले सेमीफाइनल में बड़ौदा को छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

SMAT 2024 फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को बेंगलुरु में ही खेला जाएगा.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल में एमपी ने दिल्ली को सात विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. उसके लिए रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 29 गेंद में चार चौकों व छह छक्कों से 66 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को तीन विकेट पर 46 रन के स्कोर से उबारा. उनके व हरप्रीत सिंह के बीच 106 रन की अटूट साझेदारी ने मध्य प्रदेश को 26 गेंद बाकी रहते जीत दिलाई. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 146 का स्कोर बनाया था. उसके लिए अनुज रावत ने 33 रन की सर्वोच्च पारी खेली. 

मुंबई ने पहले सेमीफाइनल में बड़ौदा को छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. अब फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को बेंगलुरु में ही खेला जाएगा. मध्य प्रदेश ने दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है.

दिल्ली के बल्लेबाज नहीं बना पाए रन

 

टॉस मध्य प्रदेश ने जीता और बॉलिंग चुनी. दिल्ली के बल्लेबाज एम चिन्नास्वामी की पिच पर खुलकर बैटिंग नहीं कर पाए. 18 गेंद में 11 रन की धीमी पारी खेलकर यश धुल सबसे पहले आउट हुए. प्रियांश आर्य ने तीन चौकों व एक छक्के से 21 गेंद में 29 रन बनाए. वे कुमार कार्तिकेय की गेंद पर शिकार बने. आयुष बडोनी (19) और हिम्मत सिंह (15) भी कुछ खास नहीं कर पाए. इन दोनों को वेंकटेश अय्यर ने एक ही ओवर आउट किया. आखिरी ओवर्स में अनुज रावत (33) और मयंक रावत (24) ने कुछ अहम रन जोड़ते हुए टीम को 146 तक पहुंचाया. मध्य प्रदेश ने छह बॉलर आजमाए और इनमें से चार को विकेट मिले.

एमपी ने खराब शुरुआत के बाद जीता मैच

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए एमपी का आगाज खराब रहा. पारी की पहली ही गेंद पर अर्पित गौड़ (0) इशांत के पहले शिकार बने. वे विकेट के पीछे कैच दे बैठे. तीसरे ओवर में इशांत ने दूसरा शिकार किया और सुभ्रांशु सेनापति (7) को रवाना किया. हर्ष गवली (30) ने तूफानी अंदाज में रन जुटाए और चार चौके व एक छक्का लगाया. उन्हें हिमांशु चौहान ने आउट कर 46 के स्कोर पर मध्य प्रदेश को तीसरा झटका दिया.

इसके बाद हरप्रीत व पाटीदार साथ आए. दोनों ने जोरदार तरीके से दिल्ली के गेंदबाजों पर पलटवार किया. हरप्रीत को शुरू में रन जुटाने में दिक्कत हुई. लेकिन आईपीएल में इसी मैदान पर आरसीबी के लिए खेलने वाले पाटीदार ने स्पिनर्स पर हमलावर रुख अपनाया और बाउंड्री की बारिश कर दी. उन्हें हाल ही में आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. हरप्रीत ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया. दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा ही असर छोड़ पाए. उन्होंने तीन ओवर फेंके और 12 रन देकर दो शिकार किए.

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर गाबा टेस्ट से पहले बड़ी अपडेट, नेट्स सेशन में गेंदबाज के साथ क्या हुआ? Video

'जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा से ज्यादा अच्छे से गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- भारतीय कप्तान को...