स्‍मृति मांधना दुनिया की नंबर एक बल्‍लेबाज बनने के करीब, ट्राई सीरीज के फाइनल में सेंचुरी के बाद रैंकिंग में लगाई छलांग

स्‍मृति मांधना दुनिया की नंबर एक बल्‍लेबाज बनने के करीब, ट्राई सीरीज के फाइनल में सेंचुरी के बाद रैंकिंग में लगाई छलांग
स्‍मृति मांधना

Story Highlights:

स्‍मृति मांधना ने ट्राई सीरीज के फाइनल में सेंचुरी लगाई थी.

मांधना वनडे रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है.

श्रीलंका में ट्राई सीरीज में भारत की खिताबी जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाली स्टार ओपनर स्मृति मांधना दुनिया की नंबर एक वनडे बल्‍लेबाज बनने के करीब पहुंच गई है. मांधना ने श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में सेंचुरी लर्गा थी, जिससे वह वीमंस वनडेरैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं, जिससे उनकी नजरें एक बार फिर टॉप स्थान हासिल करने पर टिकी हैं. पिछली बार 2019 में नंबर एक वनडे बल्लेबाजी बनीं मांधना ने श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्‍म हुई सीरीज में पांच पारियों में 264 रन बनाए थे और सीरीज की दूसरी सबसे सफल बल्लेबाज रहीं. 

स्नेह राणा को भी फायदा

श्रीलंका में ट्राई सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई भारतीय स्पिनर स्नेह राणा को गेंदबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है, जिसमें इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष पर चल रही हैं. साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज नेदिन डि क्लर्क एक स्थान के फायदा से 24वें स्थान पर है. ट्राई सीरीज में सिर्फ 14 की औसत से 15 विकेट चटकाने वाली स्नेह राणा चार स्थान आगे बढ़कर 34वें पायदान पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया की ऐश्‍ले गार्डनर वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. भारतीय की दीप्ति शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह पांचवें स्थान पर हैं.ट्राइओन (तीन स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर) और डि क्लर्क (चार स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है.

बड़ी खबर: विराट कोहली की RCB को कोचिंग देने वाला बना पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया हेड कोच