स्मृति मांधना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 के दौरान किया कमाल

स्मृति मांधना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 के दौरान किया कमाल
स्मृति मांधना महिला क्रिकेट में सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. (Photo: BCCI)

Story Highlights:

स्मृति मांधना चौथी बल्लेबाज हैं जिन्होंने महिला क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए.

स्मृति मांधना ने 281 पारियों में 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए.

स्मृति मांधना ने 32वीं बार महिला टी20 में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया.

Smriti Mandhana Records: भारतीय बल्लेबाज स्मृति मांधना महिला क्रिकेट में सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई. उन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच चौथे टी20 मुकाबले के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. स्मृति मांधना ने 281 मैच में 10 हजार रन पूरे किए. उन्होंने भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज को पछाड़ा. उन्होंने 291 पारियों में 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे.

मांधना ने भारतीय पारी के सातवें ओवर के दौरान 10 हजार इंटरनेशनल रन का आंकड़ा छुआ. उन्होंने जैसे ही निमशा मदुशनी की गेंद पर एक रन लिया वैसे ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. स्मृति चौथी महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाए हैं. उनसे पहले मिताली, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स ऐसा कर चुकी हैं.

महिला क्रिकेट में सबसे तेजी से 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाली खिलाड़ी

रैंक खिलाड़ी देश पारियां
1 स्मृति मांधना भारत 281
2 मिताली राज भारत 291
3 चार्लोट एडवर्ड्स इंग्लैंड 308
4 सूजी बेट्स न्यूज़ीलैंड 314

महिला क्रिकेट में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन

रैंक खिलाड़ी का नाम देश कुल रन
1 मिताली राज भारत 10,868
2 सूजी बेट्स न्यूज़ीलैंड 10,652
3 चार्लोट एडवर्ड्स इंग्लैंड 10,273
4 स्मृति मंधाना भारत 10,053
5 स्टेफनी टेलर वेस्टइंडीज 9,301
6 मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया 8,352

 

मांधना ने 32वीं बार महिला टी20 में बनाया फिफ्टी प्लस स्कोर

 

मांधना ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने चौके के साथ पचासा पूरा किया. यह श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में उनकी पहली फिफ्टी रही. साथ ही उन्होंने 32वीं बार महिला टी20 इंटरनेशनल में 50 प्लस स्कोर बनाया. यह महिला क्रिकेट में सर्वाधिक है. उनके बाद सूजी बेट्स और बेथ मूनी का नाम आता है जिन्होंने 29 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं.