रिंकू सिंह: स्टार भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज को अपना हमसफर बनाने का फैसला लिया. उन्होंने इस साल आठ जून को लखनऊ में प्रिया सरोज से सगाई थी. प्रिया सरोज मछलीशहर से सांसद हैं. उन्होंने नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है. दोनों पिछले काफी समय से एक दूसरे को जानते थे. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वह इसी साल नवंबर में शादी करने वाले थे, मगर फिर रिंकू के शेड्यूल को देखते हुए शादी को टाल दिया गया.
कुलदीप यादव: भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी अपना जीवनसाथी चुन लिया है. उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका को अपना हमसफर बनाने का फैसला लिया. कुलदीप ने इस साल चार जून को लखनऊ में एक प्राइवेट सेरेमनी में वंशिका से सगाई की थी. वंशिका एलआईसी में काम करती हैं.
बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज,वर्ल्ड कप से पहले बड़ा फैसला

