बड़ी खबर: लखनऊ सुपर जायंट्स की इस टीम का हिस्सा बनेंगी स्मृति मांधना, जुलाई में खेलेंगी ये टूर्नामेंट

बड़ी खबर: लखनऊ सुपर जायंट्स की इस टीम का हिस्सा बनेंगी स्मृति मांधना, जुलाई में खेलेंगी ये टूर्नामेंट
WPL में शॉट खेलती स्मृति मांधना (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

स्मृति मांधना अब द हंड्रेड में खेलेंगी

उन्हें मैनचेस्टर सुपर जायंट्स ने साइन किया है

भारत की उप कप्तान और स्टार बैटर स्मृति मांधना को मैनचेस्टर सुपर जायंट्स ने महिलाओं की द हंड्रेड कॉम्पिटिशन से पहले साइन कर लिया है. 29 साल की खिलाड़ी को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग और इंग्लैंड की लेफ्ट आर्म स्पिनर सोफी एक्लेस्टन के साथ साइन किया गया है. लेफ्ट हैंडेड बैटर इससे पहले भी ये टूर्नामेंट खेल चुकी है. इस दौरान उन्होंने सदर्न ब्रेव के लिए हिस्सा लिया था जो साल 2021 से 2024 था.

महिला टीम की कमान कोच मैथ्यू मॉट के हाथों में है. ये वही कोच हैं जिन्होंने साल 2020 में अपनी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था. इसके अलावा साल 2022 का वीमेंस वर्ल्ड कप का भी खिताब जिताया था. 

21 जुलाई से होगी सीजन की शुरुआत

साल 2026 एडिशन की शुरुआत 21 जुलाई से होगी. वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के तुरंत बाद ही ऐसा होगा जबकि फाइनल 16 अगस्त को खेला जाएगा. सुपर जायंट्स ने काफी बदलाव किया है. आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने इसमें निवेश किया है. इसके अलावा इस ग्रुप में ग्लोबल क्रिकेट फ्रेंचाइज में भी पैसे लगाए हैं जिसमें आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम और SA20 में डरबन सुपर जायंट्स की टीम शामिल है.

मांधना एक स्टाइलिश बैटर हैं और वर्तमान में वीमेंस क्रिकेट में कमाल कर रही है. ऐसे में सुपर जायंट्स के टॉप ऑर्डर में वो अपना अहम योगदान दे सकती हैं.