ऑस्ट्रेलियाई टीम में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, गेंदबाजी ऑलराउंडर को मिल सकती है तीनों फॉर्मेट की कमान

ऑस्ट्रेलियाई टीम में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, गेंदबाजी ऑलराउंडर को मिल सकती है तीनों फॉर्मेट की कमान
विकेट लेने के बाद जश्न मनाती ऑस्ट्रेलियाई टीम (photo: getty)

Story Highlights:

सोफी मॉलिन्यू ऑस्ट्रेलिया की नई कप्तान बन सकती है

हीली के जरिए रिटायरमेंट ऐलान के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ये फैसला सुना सकता है

ऑस्ट्रेलिया की टीम जल्द ही तीनों फॉर्मेट के लिए नए कप्तान का ऐलान करने जा रही है. एलिसा हीली के रिटायरमेंट ऐलान के बाद सोफी मॉलिन्यू को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया जा सकता है. इसी महीने की शुरुआत में हीली ने ऐलान कर दिया था कि फरवरी- मार्च में भारत के खिलाफ होम सीरीज के बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगी. 

हीली ने जब कप्तानी संभाली थी तब उन्होंने लेजेंड्री मेग लैनिंग से ये कमान ली थी. अपनी रिटायरमेंट पर बात करते हुए हीली ने पॉडकास्ट विलो टॉक पर कहा कि, मैं काफी समय से ऐसा सोच रही थी. हीली ने बताया कि, पिछले कुछ साल मेरे लिए मानसिक तौर पर बेहद मुश्किल रहे. मैं चोटिल भी हुई. फिर मुझे लगा कि मुझे लड़ना चाहिए. मुझे जीतना होगा. मैं खुद को चैलेंज करना चाहती थी. मुझे लगा कि अब मैं थोड़ा बूढ़ी हो चुकी है. 

हीली ने आगे कहा कि, पिछले साल का वीमेंस बिग बैश लीग ने मेरी आंखें खोल दी थी. मैं अपने दोनों हाथों से बैट नहीं थाम पा रही थी. लेकिन मुझे उठना था क्योंकि ये क्रिकेट का एक और नए दिन जैसा था. मुझे अभी भी क्रिकेट खेलना पसंद है.

कौन हैं सोफी मॉलिन्यू?

सोफी ने 3 टेस्ट, 3 वनडे और 38 टी20 मुकाबले खेले हैं. वो एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. सोफी ने टेस्ट में 7 विकेट, वनडे में 31 विकेट और टी20 में 41 विकेट लिए हैं. सोफी ने साल 2018 में डेब्यू किया था.