Team India Head Coach : रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम इंडिया इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका में हैं. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का ये आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है और इसके बाद द्रविड़ को जगह कोई और खिलाड़ी ले सकता है. इसकी तैयारी में बीसीसीआई पूरी तरह से जुटी हुई है और गौतम गंभीर भारत का अगला कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. इस बीच बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया का हेड कोच चुनने को लेकर बीसीसीआई को बड़ी नसीहत दे डाली.
सौरव गांगुली ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर काम कर चुके सौरव गांगुली ने एक्स हैंडल पर टीम इंडिया के हेड कोच चुने जाने को लेकर कहा,
किसी के जीवन में कोच का महत्व उनका मार्गदर्शन, निरंतर ट्रेनिंग से किसी भी व्यक्ति के भविष्य का मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगहों के नेचर को आकार देता है. इसलिए किसी भी कोच और संस्थान का चयन सोच समझकर बुद्धिमानी से करना चाहिए.
ये भी पढ़ें :-