भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने बीते दिनों संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने घोषणा की थी कि रणजी सीजन 2024-2025 उनका आखिरी सीजन होगा. बेंगलुरु में कर्नाटक के खिलाफ बंगाल के मैच के दौरान साहा ने खुलासा किया कि उनकी प्लानिंग पिछले सीजन के बाद ही क्रिकेट छोड़ने की थी, मगर फिर दो लोगों ने उन्हें टीम में बने रहने के लिए राजी कर लिया. क्रिकइंफो के अनुसार साहा ने कहा-
मैं इस साल खेलने नहीं जा रहा था, लेकिन सौरव गांगुली और मेरी पत्नी ने मुझे इस साल बंगाल में खेलने के लिए प्रेरित किया. मैं दो साल त्रिपुरा में खेला और फिर बंगाल आ गया और मैं आखिरी साल के लिए कोशिश कर रहा है, लेकिन इस सीजन मेरी बॉडी कंडिशन और इंजरी के कारण मैं पूरा सीजन नहीं खेल पाऊंगा. इसलिए मैंने सबसे अहम फॉर्मेट चुना. ये अभी भी कठिन होगा, मगर मैं खेलूंगा.
साहा ने पुष्टि की है कि वो आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम देने वाले 1165 भारतीय खिलाड़ियों में से नहीं हैं. इस प्रकार लीग के साथ उनका 17 साल का सफर समाप्त हो गया है जो 2008 में पहले सीजन से शुरू हुआ था. उन्होंने खुलासा किया कि उनके लिए अपने लंबे करियर को खत्म करने का फैसला बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था. उन्होंने कहा-
मेरे लिए यह बहुत आसान था. मैं पहले से ही तैयार था कि मैं इस साल नहीं खेलूंगा. मैं पिछले साल से ही तैयार था कि मैं इस साल नहीं खेलूंगा, लेकिन मुझे [खेलते रहने के लिए] पुश किया गया. इसलिए मैं उन्हें (उनकी पत्नी और गांगुली) मना नहीं कर सका.
साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 टी20 मैच खेले हैं. वो कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस जैसी फ्रेंचाइज के लिए आईपीएल में 170 मैच भी खेले. हालांकि साहा को उनकी पिछली फ्रेंचाइज गुजरात टाइटंस ने 2025 सीजन के लिए रिटेन ना करने का फैसला किया था और मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, आर साई किशोर और मैथ्यू वेड जैसे अन्य बड़े नामों के साथ रिलीज कर दिया.
ये भी पढ़ें: