बड़ी खबर: दादा की एंट्री, सौरव गांगुली फिर बने बंगाल क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, इस तारीख से संभालेंगे जिम्मेदारी

बड़ी खबर: दादा की एंट्री, सौरव गांगुली फिर बने बंगाल क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, इस तारीख से संभालेंगे जिम्मेदारी
सौरव गांगुली

Story Highlights:

सौरव गांगुली CAB के अध्यक्ष बने हैं

गांगुली 22 सितंबर से पद संभालेंगे

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को रविवार को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया. वह अपने बड़े भाई स्नेहाशीष की जगह लेंगे. गांगुली निर्विरोध चुने गए. इससे पहले, वह 2015 से 2019 तक CAB के अध्यक्ष रह चुके हैं और 2019 से 2022 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रमुख भी रहे.

CAB में बड़े बदलाव की तैयारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, CAB में बड़े बदलाव होने वाले हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अमलेंदु बिस्वास, सचिव नरेश ओझा, कोषाध्यक्ष प्रबीर चक्रवर्ती और संयुक्त सचिव देबब्रत दास का कार्यकाल खत्म हो रहा है. देबब्रत दास को पहले वित्तीय घोटाले के आरोप में निलंबित किया गया था.

SA20 में गांगुली की नई भूमिका

पिछले महीने, गांगुली दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग की टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स के नए हेड कोच बने. उन्होंने जोनाथन ट्रॉट की जगह ली. प्रिटोरिया का प्रदर्शन अब तक मिला-जुला रहा है. पहले सीजन में वे फाइनल तक पहुंचे, लेकिन सनराइजर्स ईस्टर्न केप से हार गए. 2023-24 और 2024-25 सीजन में टीम पांचवें स्थान पर रही और प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. गांगुली ने खिलाड़ियों की नीलामी में केशव महाराज और युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को अपनी टीम में शामिल किया. ब्रेविस SA20 के इतिहास में 17 लाख रैंड की कीमत के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

सौरव का अनुभव

गांगुली का क्रिकेट प्रशासन में लंबा अनुभव है. उनके नेतृत्व में CAB और BCCI ने कई अहम फैसले लिए. अब उनकी नजर बंगाल क्रिकेट को और मजबूत करने पर होगी.