नई दिल्ली। भारत और पडोसी मुल्क पाकिस्तान के बीच लगभग पिछले एक दशक से कोई भी द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. पाकिस्तान हमेशा से भारत के खिलाफ क्रिकेट खेलने के लिए खुद को तैयार बताता आ रहा है लेकिन भारत में अशांति फैलाने के उसके विचार के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा है. हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए अध्यक्ष बने रमीज राजा ने कहा था कि भारत के साथ हमारी सीरीज हो सकती है. जिस पर अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बयान देते हुए कहा कि यह मामला दोनों बोर्ड के बस में नहीं हैं.
गांगुली ने 40 वें शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में बोलते हुए कहा, "सीरीज करवाना बोर्डों के हाथ में नहीं है. आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं. द्विपक्षीय क्रिकेट को सालों से रोक दिया गया है और यह कुछ ऐसा है जिस पर दोनों देशों की सरकारों को काम करना है. यह रमीज के हाथ में नहीं है, न ही मेरे हाथ कि सीरीज करवाएं."
वहीं इससे पहले पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा था कि खेल मॉडल को राजनीति ने खराब कर दिया है और अभी मामला बना हुआ है और हम इस मुद्दे पर जल्दी में नहीं हैं क्योंकि हमें अपने घरेलू और स्थानीय क्रिकेट पर ध्यान देना है.
2012-13 से नहीं हुई दोनों देशों के बीच सीरीज
बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार 2012-13 में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी. तब से, दोनों पक्ष केवल आईसीसी आयोजनों और एशिया कप जैसे बहु-टीम टूर्नामेंटों में भिड़ते नजर आ रहे हैं. हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 29 साल बाद पहली बार भारत को किसी विश्व कप में हराया था. जिसके चलते कहीं न कहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.