पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मुकेश कुमार का सपोर्ट किया है. गांगुली ने कहा कि मुकेश कुमार को भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलना चाहिए. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयन न होने पर गांगुली ने कहा कि, मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने डोमेस्टिक में कमाल किया है, आने वाले समय में वो टीम इंडिया में फिर वापसी करेंगे.
क्या एशिया कप के लिए चुने जाएंगे मुकेश?
गांगुली ने उम्मीद जताई है कि मुकेश को आगामी टी20 एशिया कप 2025 में मौका मिल सकता है. फिलहाल टेस्ट क्रिकेट नहीं चल रहा है. लेकिन एशिया कप में उनका चयन हो सकता है. वो ऐसे गेंदबाज हैं जो तीनों फॉर्मेट में धमाल मचा सकते हैं. उनका समय आएगा. बस उन्हें थोड़ा संयम रखना होगा.
बता दें कि मुकेश के लिए आईपीएल 2025 दिल्ली कैपिटल्स के साथ ज्यादा खास नहीं रहा था. इस गेंदबाज ने 12 मैचों में 12 विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी औसत 34 की थी. वहीं 10.32 की इकॉनमी से उन्होंने रन लुटाए थे. अंत में उन्हें प्लेइंग 11 में टी नटराजन ने रिप्लेस किया था. बता दें कि मुकेश दलीप ट्रॉफी 2025 में एक्शन में नजर आएंगे. वो ईस्ट जोन की ओर से खेलेंगे. उनके साथ मोहम्मद शमी भी होंगे और वो इशान किशन की कप्तानी में खेलेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज है. ऐसे में मुकेश सेलेक्टर्स को प्रभावित करना चाहेंगे.