साउथ अफ्रीका ए ने इंडिया ए के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में नौ विकेट पर 285 रन का स्कोर बनाया. राजकोट में हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने एक समय पर एक रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन निचले क्रम में डियान फॉरेस्टर (77), डेलानो पॉटगिटर (90) और ब्यॉर्न फॉर्टुइन (59) ने अर्धशतक लगाते हुए साउथ अफ्रीका ए को मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया. इंडिया ए की तरफ से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिए.
अर्शदीप ने रुबिन हरमन (0), रिवाल्डो मूनसामी (10) को आउट किया तो जॉर्डन हरमन रन आउट हुए. इससे साउथ अफ्रीकी टीम के टॉप तीन बल्लेबाज एक रन के कुल स्कोर पर पवेलियन में थे. कप्तान मार्कस एकरमैन का भी खाता नहीं खुला और वे प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए. इससे स्कोर चार विकेट पर 16 रन हो गया. सिनेथेम्बा केशिले (15) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. उन्हें निशांत सिंधू ने स्टंप कराया. 53 रन पर साउथ अफ्रीकी टीम के पांच बल्लेबाज आउट हो गए.
साउथ अफ्रीका ए के 6,7 और 8 नंबर के बल्लेबाजों का शानदार खेल
छठे नंबर पर आए फॉरेस्टर और सातवें नंबर के पॉटगिटर ने छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की. इससे मेहमान टीम मुकाबले में आई. फॉरेस्टर ने 83 गेंद खेली और चार चौके व इतने ही छक्के लगाए. इसके बाद पॉटगिटर व फॉर्टुइन के बीच सातवें विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप हुई. शतक की तरफ बढ़ रहे पॉटगिटर 10 चौके व एक छक्के से 90 रन बनाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी की गेंद पर आउट हुए. आखिरी ओवर्स में फॉर्टुइन ने अहम रन जुटाए. उन्होंने 56 गेंद में आठ चौकों से 59 रन की पारी खेली.
भारतीय बॉलर्स का कैसा रहा प्रदर्शन
भारतीय टीम की ओर से आठ गेंदबाजी आजमाए गए. इनमें से तिलक वर्मा और विप्रज निगम को कोई सफलता नहीं मिली. अर्शदीप ने 59 और हर्षित ने 49 रन देकर दो विकेट लिए. प्रसिद्ध, सिंधु, रियान पराग और नीतीश को एक-एक सफलता मिली.

