IRE vs SA: प्‍लेयर्स ने छोड़ा मैदान तो टीम की जर्सी पहन साउथ अफ्रीका के कोच को फील्डिंग के लिए आना पड़ा, वजह जान होगी हैरानी, Video

IRE vs SA: प्‍लेयर्स ने छोड़ा मैदान तो टीम की जर्सी पहन साउथ अफ्रीका के कोच को फील्डिंग के लिए आना पड़ा, वजह जान होगी हैरानी, Video
मैच के दौरान फील्डिंग करते जेपी

Story Highlights:

आयरलैंड-साउथ अफ्रीका के बीच अबू धाबी में तीसरा वनडे खेला गया

जेपी डुमिनी ने तीसरे वनडे में की फील्डिंग

आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अबू धाबी में तीसरा वनडे मैच खेला गया. इस मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका के बैटिंग कोच जेपी डुमिनी टीम की जर्सी पहन मैदान पर फील्डिंग करते दिखे. डुमिनी को एक बार फिर नेशनल टीम की जर्सी में मैदान पर देख हर कोई दंग रह गया. दरअसल 40 साल के डुमिनी को मजबूरन फील्डिंग के लिए आना पड़ा था, मगर इस दौरान उन्‍होंने मैदान पर गजब की फुर्ती भी दिखाई और एक बार फिर अपना पुराना अंदाज दिखाया.

दरअसल अबू धाबी की चिलचिलाती गर्मी के कारण साउथ अफ्रीकी टीम को कुछ ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके कारण कई फील्‍डर्स को मैदान छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. टीम में फील्डरों की कमी के कारण बल्लेबाजी कोच जेपी डुमिनी नेशनल टीम की जर्सी पहनकर सब्सीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान में उतरे. बताया जा रहा है कि कई साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी थकान और शरीर में दर्द से जूझ रहे थे. 

 

इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी. आयरलैंड की पारी के 50वें ओवर में डुमिनी मैदान पर उतरे. उन्‍होंने ओवर की पहली गेंद पर कमाल की डाइव लगाकर शानदार बचाव किया.