वनडे क्रिकेट की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का इस फॉर्मेट में बुरा हाल जारी है. साउथ अफ्रीका के सामने दूसरे वनडे में कंगारू टीम को 84 रन से हार का सामना करना पड़ा. इससे तीन मैचों की सीरीज में प्रोटीयाज टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. साउथ अफ्रीका ने मैथ्यू ब्रेत्जके और ट्रिस्टन स्टब्स के अर्धशतकों से 277 का स्कोर बनाया. इसके बाद लुंगी एनगिडी के पांच विकेटों के आगे मेजबान टीम 193 रन पर ढेर हो गई. उसकी तरफ से जॉश इंग्लिस ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया लगातार चौथे वनडे मुकाबले में 200 से पहले ऑलआउट हुआ. इस मुकाबले से पहले तक यह टीम केवल एक बार अपने घर पर लगातार चार मैचों में ऑलआउट हुई थी लेकिन तब उसने 200 से ऊपर के स्कोर बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया को पिछले नौ में से आठ वनडे मैचों में हार मिली है. उसकी इकलौती जीत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ थी. वहीं साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में से आठ जीती. उसने पिछली पांचों वनडे सीरीज में फतेह हासिल की. दोनों टीमों के बीच पिछले 21 पूरे खेले गए वनडे में से 17 में साउथ अफ्रीका जीता है. प्रोटीयाज टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पिछले सातों वनडे में पहले बैटिंग की और छह जीते हैं. इकलौता मैच जो गंवाया वह वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल था.
साउथ अफ्रीका की बैटिंग में क्या हुआ
पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका का आगाज खराब रहा. रयान रिकल्टन (8) और कप्तान एडन मार्करम (0) की ओपनिंग जोड़ी सस्ते में निपट गई. लेकिन टॉनी डी जॉर्जी (38), ब्रेत्जके (88) और स्टब्स (74) ने मिलकर टीम को संभाला. इन्होंने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट पर 179 के स्कोर पर पहुंचा दिया. इसके बाद विकेटपतन देखने को मिला और टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी. निचले क्रम में वियान मुल्डर ने 26 और केशव महाराज ने 22 रन बनाते हुए टीम को 277 तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैंपा तीन विकेट के साथ सबसे सफल रहे.