साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने टीम के बैटर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उन्हें मैदान पर और ताकत से खेलना होगा. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि खिलाड़ियों को डेवाल्ड ब्रेविस की तरह खेलना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान इस अफ्रीकी बैटर की चर्चा रही क्योंकि ब्रेविस ने 3 मैचों में 180 रन ठोक दिए. इसमें उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ शतक भी ठोका.
साउथ अफ्रीकी कोच ने कहा कि, कई बार हम शांत रहते हैं और दुनिया को ये नहीं दिखा पाते कि हमारे भीतर क्या करने की ताकत है. ब्रेविस के पास वो ताकत है. वो जरूर बूढ़े होंगे लेकिन मुझे उम्मीद है कि वो 22 साल की उम्र वाले खिलाड़ी की तरह ही खेलेंगे. कई बार अनुभवी खिलाड़ी भी इस तरह से नहीं खेल पाते. वो ताजी हवा का झोंखा हैं.
हमारे बैटर्स कर सकते हैं कमाल
कॉनराड ने कहा कि, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन और एडन मार्करम यहां पूरी आजादी के साथ खेल सकते हैं. लेकिन उन्होंने खुद को एक डब्बे में कैद कर लिया है. अफ्रीकी कोच ने कहा कि भले ही नतीजे उनकी सोच के अनुसार न निकले लेकिन खिलाड़ियों को खुद को अभिव्यक्त करना होगा.
कॉनराड ने आगे कहा कि, मुझे पता है कि ये अलग फॉर्मेट है लेकिन फाइनल टेस्ट कुछ दिन पहले ही था और उस दौरान एडन ने दिखाया था कि वो क्या हैं. मुझे पता है कि हम कमाल दिखाने से सिर्फ कुछ मैच ही दूर हैं. हमेशा सबकुछ जीत के बारे में नहीं होता है. लेकिन मैं चाहता हूं कि सभी कमाल दिखाएं. मैं केप टाउन में रहता हूं और यहां मैं ये सब काफी देखता हूं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अगस्त से होगी.