पाकिस्तान में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चल रही त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अजीब नजारा देखने को मिला, जिसे देख हर कोई हैरान कर गया. दरअसल मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम के कोच को फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरना पड़ा. साउथ अफ्रीका के दिए 305 रन के टार्गेट के जवाब में जब कीवी टीम जीत की तरफ बढ़त रही थी, तब 37वें ओवर में साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच
वांडिले ग्वावु मैदान पर फील्डिंग करते नजर आए. कैमरों ने तुरंत कोच को फील्डिंग करते हुए कैप्चर कर लिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कोच के फील्डिंग करने का वीडियो वायरल हो गया.
ड्यूमिनी ने भी की थी फील्डिंग
कुछ ऐसा ही पिछले साल साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच अबू धाबी में खेले गए मैच के दौरान भी हुआ था. उस मैच में साउथ अफ्रीका के बैटिंग कोच जेपी ड्यूमिनी को फील्डर के रूप में मैदान पर उतरना पड़ा था, क्योंकि उनकी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बीमार थे.
त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन ने नाबाद शतक के दम पर छह विकेट से मुकाबला जीता. 305 रन का टार्गेट कीवी टीम ने 48.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल किया.
IND vs ENG: आखिरी टी20 में इन तीन बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, ऋषभ पंत का नाम भी शामिल