ENG vs SA: इंग्लैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीका वनडे-टी20 स्क्वॉड का ऐलान, पांच सितारों की वापसी, ये खिलाड़ी बाहर

ENG vs SA: इंग्लैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीका वनडे-टी20 स्क्वॉड का ऐलान, पांच सितारों की वापसी, ये खिलाड़ी बाहर
साउथ अफ्रीका ने ऑसट्रेलिया के खिलाफ लगातार 5वीं वनडे सीरीज जीत (Photo: Getty Images(

Story Highlights:

केशव महाराज की टी20 स्क्वॉड में वापसी हुई है.

केशव महाराज को साउथ अफ्रीका की पिछली दो टी20 सीरीज से बाहर रखा गया था.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. टेम्बा बवुमा वनडे और एडन मार्करम टी20 टीम के कप्तान हैं. साउथ अफ्रीका टी20 स्क्वॉड में पांच चेहरों की वापसी हुई. इसके तहत केशव महाराज, मार्को यानसन, लिजाड विलियम्स, डेविड मिलर और डोनोवान फरेरा आए हैं.इनंमें से कुछ चोट और कुछ दूसरे कारणों से बाहर चल रहे थे.

एशिया कप में किसने खेले सबसे अधिक फाइनल ? भारत नहीं ये टीम है सबसे आगे

टी20 फ्रेंचाइज के लिए खेलने की वजह से बाहर चल रहे डेविड मिलर भी आ गए हैं. ऐसा ही मामला डोनोवान फरेरा के साथ भी है. इनके आने से रसी वान डर डसन, बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज लिंडे और लेग स्पिनर नकाबा पीटर को बाहर जाना पड़ा है. बॉलिंग एक्शन की शिकायत का सामना कर रहे प्रेनेलन सुब्रायन भी बाहर कर दिए गए. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले कगिसो रबाडा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए रखा गया है. वहीं युवा पेसर क्वेना मफाका भी बरकरार रखा गया है.

3 साल बाद इंग्लैंड में साउथ अफ्रीका खेलेगा वनडे-टी20 सीरीज

 

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. इससे पहले तीन वनडे भी खेले जाने हैं. इसके लिए 25 अगस्त को साउथ अफ्रीकी टीम इंग्लैंड जाएगी. पहला वनडे मुकाबला 2 सितंबर को लीड्स में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका तीन साल बाद इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज खेलेगा.

क्या एशिया कप 2025 में बिना स्पॉन्सर के खेलेगी टीम इंडिया, BCCI की ड्रीम11 से कितने करोड़ की थी डील