साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर फरहान बेहारडिन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 59 वनडे और 38 टी20 मुकाबले खेले. फरहान बेहारडिन का क्रिकेट करियर 18 साल का रहा. 39 साल का यह क्रिकेटर आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2018 में टी20 मुकाबले में खेला था. इसके बाद से वे घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे. फरहान ने 2012 में भारत के खिलाफ टी20 मुकाबले से अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था. जनवरी 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ करियर का पहला वनडे मैच खेला.
उन्होंने टी20 करियर में 32.37 की औसत और 128.21 की स्ट्राइक रेट से 518 रन बनाए. वनडे में उनके नाम 30.68 की औसत और 97.90 की स्ट्राइक रेट से 1074 रन बनाए. उनका आखिरी वनडे मुकाबला 2018 में भारत के खिलाफ ही रहा था. वनडे में 70 और टी20में 64 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. वे दक्षिण अफ्रीका के लिए मिडिल ऑर्डर में ही खेला करते थे और फिनिशर की भूमिका निभाया करते थे. जनवरी 2017 में उन्हें दक्षिण अफ्रीका का टी20 कप्तान भी बनाया गया. उन्होंने यह जिम्मेदारी श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के दौरान निभाई.
फरहान को आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला. 2016 में वे पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे. यहां उन्होंने तीन मैच खेले और कुल 14 रन बनाए.