दिग्‍गज खिलाड़ी का यूटर्न, माफी मांगते हुए इंटरनेशनल संन्‍यास से वापसी का किया ऐलान, 2023 में टीम से बाहर होने के बाद छोड़ा था क्रिकेट

दिग्‍गज खिलाड़ी का यूटर्न, माफी मांगते हुए इंटरनेशनल संन्‍यास से वापसी का किया ऐलान, 2023 में टीम से बाहर होने के बाद छोड़ा था क्रिकेट
भारत के खिलाफ बैटिंग करती डेन वैन नीकेर्क

Story Highlights:

डेन वैन नीकेर्क ने दो साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था.

उन्‍हें साल 2023 में टीम से बाहर कर दिया गया था.

साउथ अफ्रीका महिला टीम की पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क ने यूटर्न लेते हुए इंटरनेशनल संन्‍यास से वापसी का ऐलान कर दिया है. वैन नीकेर्क को 2023 में घरेलू टी20 विश्व कप के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि वह 2 किमी टाइम ट्रायल में असफल रही थीं, जिसके बाद उन्‍होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था, मगर अब संन्‍यास के दो साल बाद उनहोंने वापसी का फैसला किया. वह 2021 से साउथ अफ्रीका के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलींं. 

मैं साउथ अफ्रीका और क्रिकेट परिवार से अपने संन्यास के तरीके के लिए ईमानदारी से माफी मांगती हूं और मैं इस मौके के लिए बहुत आभारी हूं कि मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं फिर से इंटरनेशनल लेवल पर अपनी स्किल्‍स दिखा पाउंगी. मुझे पता है कि टीम और महिलाओं के खेल का स्तर लगातार बढ़ रहा है और मैं उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हूं. मैं इस मौके के लिए नई एनर्जी, फोकस और गहरी कृतज्ञता के साथ लौट रही हूं. इस सफर में मेरा साथ देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद.

इस साल मई में साउथ अफ्रीका महिला टीम कोच मंडला माशिम्बी ने खुलासा किया था कि उन्होंने पूर्व कप्तान से इस बारे में बात की थी कि इस साल के वर्ल्‍ड कप के लिए चयन के लिए उन्हें क्या करने की जरूरत है और ऐसा लगता है कि वह डरबन में आज से शुरू हो रहे 20 खिलाड़ियों के कैंप में हिस्‍सा लेने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, इस दिशा में अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं.

इंग्लैंड में मौका न मिलने के बाद अर्शदीप सिंह...पंजाब बॉलिंग कोच का खुलासा, बताया- गेंदबाज ने फोन कॉल पर क्या कहा था