साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, इतने मैचों की होगी टी20 सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल

साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, इतने मैचों की होगी टी20 सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल
अर्धशतक ठोकने के बाद शेफाली वर्मा (photo: getty)

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज होगी

दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज होगी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को कहा कि वो भारत को होस्ट करने के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत को होस्ट करेगी. इन मैचों का आयोजन साउथ अफ्रीका के डरबन, जोहानिसबर्ग और बेनोनी मैदान पर खेले जाएंगे. 17 अप्रैल से सीरीज की शुरुआत होगी जो 27 अप्रैल तक चलेगी. सीरीज की शुरुआत दो मैचों के साथ होगी को किंग्समीड स्टेडियम में 17 और 19 को खेले जाएंगे. इसके बाद 22 और 25 और फिर अंतिम मुकाबला 27 अप्रैल को खेला जाएगा.

बता दें कि ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से ठीक पहले अफ्रीकी टीम के लिए फाइनल तैयारी होगी. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 12 जून से इंग्लैंड में होगी. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप 1 में है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, भारत और दो क्वालीफायर टीमें होंगे.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ने कहा कि, हमारी टीम को वही तैयारी चाहिए जिसमें हम भारत जैसी क्वालिटी टीम का सामना करें. इससे खिलाड़ियों को खुद को टॉप लेवल पर टेस्ट करने का फायदा मिलता है.  टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज हमारे लिए अहम रोल निभाएगी.

आखिरी बार जब भिड़े थे भारत और साउथ अफ्रीका

बता दें कि नवंबर में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद ये पहली बार है जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को 52 रन से हार मिली थी. हरमनप्रती कौर एंड कंपनी ने पहली बार ये खिताब जीत इतिहास बनाया था.