दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के साथ मारपीट, जीत का जश्न मनाने के दौरान हमला, कोमा में गया

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के साथ मारपीट, जीत का जश्न मनाने के दौरान हमला, कोमा में गया

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर मोंडली खुमालो के साथ ब्रिटेन में मारपीट हुई है. इसके बाद से वे अस्थायी कोमा में चले गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंडर 19 गेंदबाज मोंडली खुमालो के साथ ब्रिस्टल के ब्रिजवॉटर में एक पब के बाहर 28 मई की रात को मारपीट की गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनके दो ऑपरेशन हो चुके हैं. मारपीट के चलते उनके दिमाग में ब्लीडिंग हुई. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनके साथ मारपीट के मामले में एक 27 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. 

20 साल के मोंडली खुमालो दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में क्वाजुलु नटाल टीम के साथ हैं. वे अपने पहले प्रोफेशनल दौरे के तहत नॉर्थ पेथर्टन क्रिकेट क्लब के लए खेलने गए थे. टीम जीत के बाद जश्न मना रही थी तभी यह घटना हुई. ESPNcricinfo की खबर के अनुसार, खुमालो मौके पर ही बेहोश हो गए थे और उन्हें साउथमीड अस्पताल में इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया. 

खुमालो के एजेंट रॉब हम्फरीज ने इस बारे में बताया, मोंडली काफी शरीफ लड़का है. उसकी मां को समझ ही नहीं आ रहा है कि ऐसा कुछ उसके साथ कैसे हो सकता है. नॉर्थ पेथर्टन उसे काफी प्यार करता है. वह सच में प्यारा लड़का है. उसका समय यहां अच्छे से गुजर रहा था. उसने काफी अच्छी बॉलिंग की थी और वह क्लब का शानदार हिस्सा है. खुमालो की मां के ब्रिटेन आने के लिए बंदोबस्त किया जा रहा है. 

खुमालो 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम के सदस्य थे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने चार मैच खेले थे लेकिन खुमालो को कोई विकेट नहीं मिल पाया था. उन्होंने अभी तक चार फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 11 विकेट लिए. वहीं एक लिस्ट ए और चार टी20 मुकाबले भी वे खेल चुके हैं. उन्हें 2022-23 सीजन के लिए क्वाजुलु नटाल की तरफ से हाई परफॉर्मेंस कॉन्ट्रेक्ट मिला है.