श्रीलंका ने आर श्रीधर को टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक के लिए फील्डिंग कोच बनाया है. उनका कार्यकाल दिसंबर से शुरू हुआ और मार्च में वर्ल्ड कप तक की समाप्ति तक रहेगा. आर श्रीधर पहले भारतीय टीम के साथ फील्डिंग कोच के रूप में रहे हैं. वे 2014 से 2021 तक इस पद पर रहे थे. कुछ समय पहले वे अफगानिस्तान टीम के साथ कंसल्टेंट कोच के रूप में काम कर चुके हैं. श्रीधर बीसीसीआई लेवल 3 क्वालिफाइड कोच हैं.
श्रीधर ने भारतीय पुरुष टीम के साथ रवि शास्त्री के हेड कोच रहने के दौरान काम किया था. उनके फील्डिंग कोच रहते भारतीय टीम में काफी सुधार दिखा था. कैचिंग से लेकर बाउंड्री फील्डिंग में खासा बदलाव आया था. शास्त्री उन पर काफी भरोसा किया करते थे.
श्रीधर ने श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ने पर क्या कहा
श्रीधर श्रीलंका के पाकिस्तान और इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ जाएंगे. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाएंगे. श्रीलंका क्रिकेट की ओर से जारी बयान में श्रीधर ने कहा, श्रीलंकाई खिलाड़ी हमेशा से सहज बुद्धिमत्ता, सामूहिक भावना के लिए जाने जाते हैं. मेरी भूमिका कोई सिस्टम लादने की नहीं है बल्कि एक ऐसा माहौल तैयार करने की है जहां एथलेटिसिज्म, सजगता और मैदान में सम्मान दिखे. फील्डिंग तब अच्छी होती है जब खिलाड़ी गेंद, एक दूसरे और उस पल से संबंध महसूस करते हैं. तेज हाथ, चुस्त प्रतिक्रिया और निडर स्वभाव श्रीलंकाई खिलाड़ियों की परंपरागत ताकत रही है. इन्हें खेल जैसे सीखने वाले माहौल के जरिए और ज्यादा सुधारा जा सकता है.
श्रीलंका क्रिकेट के साथ पहले काम कर चुके हैं श्रीधर
श्रीधर पहले भी श्रीलंकाई खिलाड़ियों के साथ में काम कर चुके हैं. उन्होंने साल 2025 की शुरुआत में नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में 10 दिन का फील्डिंग प्रोग्राम किया था. इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के पुरुष, महिला, इमर्जिंग स्क्वॉड, क्लब प्लेयर्स, अंडर 19 टीमों के साथ भी काम किया था.

