श्रीलंकाई बॉलर ने 1000 फर्स्ट क्लास विकेट लेकर रचा इतिहास, 6 साल पहले खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच

श्रीलंकाई बॉलर ने 1000 फर्स्ट क्लास विकेट लेकर रचा इतिहास, 6 साल पहले खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच
मलिंदा पुष्पकुमारा श्रीलंका के स्पिनर हैं. (Photo: Getty)

Story Highlights:

मलिंदा पुष्पकुमारा ने 2017 से 2018 के बीच श्रीलंका के लिए टेस्ट खेले.

मलिंदा पुष्पकुमारा के नाम टेस्ट में 14 विकेट हैं.

श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर मलिंदा पुष्पकुमारा ने 1000 फर्स्ट क्लास विकेट पूरे किए. वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे श्रीलंकाई गेंदबाज हैं. उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (1374), रंगना हेराथ (1080) और दिनुका हेटियाराच्ची (1001) ने ऐसा किया था. 38 साल के पुष्पकुमारा 2018 में आखिरी बार श्रीलंका की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेले थे. उनके नाम 2017 से 2018 के बीच चार टेस्ट रहे जिनमें 37.14 की औसत से उन्होंने 14 विकेट लिए.

मलिंदा पुष्पकुमारा ने बदुरेलिया स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से खेलते हुए मूर्स स्पोर्ट्स क्लब के पासिंदु सूरियाबंडारा को आउट कर 1000 विकेट पूरे किए. यह बल्लेबाज बोल्ड हुए. श्रीलंका मेजर लीग के मुकाबले में पुष्पकुमारा जब उतरे तब उनके नम 998 विकेट थे. उन्होंने इस मैच में 137 रन देकर सात विकेट लिए. इससे बदुरेलिया टीम को पारी और 46 रन से जीत मिली.

पुष्पकुमारा के अलावा इन सक्रिय खिलाड़ियों के नाम 1000 विकेट

 

विश्व क्रिकेट में पुष्पकुमारा 218वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1000 फर्स्ट क्लास विकेट की उपलब्धि हासिल की. वर्तमान में सक्रिय खिलाड़ियों में यह कमाल करने वाले वे तीसरे ही गेंदबाज हैं. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के साइमन हार्मर और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का नाम आता है. साउथ अफ्रीकी स्पिनर ने 2025 में ऐसा किया था तो इंग्लिश पेसर ने 2021 में यह मुकाम हासिल किया. वर्तमान में खेल रहे गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन 1000 फर्स्ट क्लास विकेट के सबसे करीब हैं. उनके नाम अभी 860 विकेट हैं.