जिसकी देखरेख में 27 साल में पहली बार टीम इंडिया को धूल चटाई उसे श्रीलंका क्रिकेट ने दिया इनाम, डेढ़ साल के लिए सौंपी यह जिम्मेदारी

जिसकी देखरेख में 27 साल में पहली बार टीम इंडिया को धूल चटाई उसे श्रीलंका क्रिकेट ने दिया इनाम, डेढ़ साल के लिए सौंपी यह जिम्मेदारी
श्रीलंका ने वनडे सीरीज में भारत को हरा दिया था

Highlights:

श्रीलंका ने दो महीने पहले भारत को वनडे सीरीज में हराया था

1997 के बाद से श्रीलंका ने पहली बार भारत के खिलाफ बाइलेटरल वनडे सीरीज जीती

श्रीलंका टीम ने दो महीने पहले जिसकी देखरेख में 27 साल में पहली बार बाइलेटरल वनडे सीरीज में भारतीय टीम को धूल चटा दी थी, उसे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा इनाम दिया है. अगस्‍त ने श्रीलंका ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हरा दिया था. अगस्त 1997 के बाद से श्रीलंका की बाइलेटरल वनडे सीरीज में भारत पर पहली जीत थी.  

श्रीलंका को ये ऐतिहासिक जीत सनथ जयसूर्या की देखरेख में मिली थी, वो श्रीलंका टीम के अंतरिम कोच थे. जयसूर्या की देखरेख में श्रीलंका ने न्‍यूजीलैंड का दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा भी साफ किया था. अब जयसूर्या का बड़ा इनाम मिला है. उन्‍हें डेढ़ साल के लिए टीम का हेड कोच बना दिया गया है. उनका कार्यकाल एक अक्‍टूबर 2024 से ही शुरू हो गया. उनका कार्यकाल 31 मार्च 2026 तक रहेगा. उनके पद संभालने के बाद श्रीलंका की टीम अब वेस्‍टइंडीज के खिलाफ घर में सीमित ओवर मैच खेलेगी. 

 


श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी करते हुए जयसूर्या की नियुक्ति का ऐलान किया. बोर्ड ने कहा- 

श्रीलंका क्रिकेट नेशनल टीम के हेड कोच के रूप में सनथ जयसूर्या की नियुक्ति की घोषणा करता है. श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के हालिया अच्छे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया, जहां जयसूर्या अंतरिम मुख्य कोच थे. नियुक्ति एक अक्टूबर, 2024 को प्रभावी हुई और 31 मार्च, 2026 तक रहेगी.

 

जयसूर्या ने जून में क्रिस सिल्वरवुड के पद से इस्तीफा देने के बाद अंतरिम हेड कोच का पद संभाला था.  श्रीलंका टी20 विश्व कप 2024 से लीग चरण में ही बाहर हो गया था. 


जयसूर्या के कमान संभालने के बाद से श्रीलंका का प्रदर्शन 


जयसूर्या के कमान संभालने के बाद से श्रीलंका ने भारत के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज गंवा दी थी, मगर रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को वनडे सीरीज में 2-0 से हराया. इसके बाद टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा गया. जहां पहले दो टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तीसरे टेस्ट में ओली पोप की अगुआई वाली इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया. 

श्रीलंका ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड की मेजबानी की. धनंजय डी सिल्वा की अगुआई वाली श्रीलंकाई ने टिम साउथी की न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया. वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली विजेता न्‍यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की ये 2009 के बाद से  पहली टेस्ट सीरीज जीत है. श्रीलंका वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की​​ फाइनल रेस में बना हुआ है. नौ टेस्ट में से पांच जीत के साथ वो तीसरे स्थान पर हैं. उनका जीत प्रतिशत 55.56 है.