भारतीय गेंदबाज का कहर, एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, हैट्रिक से उड़ाया गर्दा

भारतीय गेंदबाज का कहर, एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, हैट्रिक से उड़ाया गर्दा
सुमन

Story Highlights:

कूच बिहार ट्रॉफी में तेज गेंदबाज का कहर

सुमन कुमार ने पारी में सभी 10 विकेट लिए

बिहार के सुमन ने रचा इतिहास

बिहार के सुमन कुमार ने अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. उन्‍होंने राजस्‍थान के खिलाफ मुकाबले में गेंद से तबाही मचाई. इस दौरान उन्‍होंने 36वें ओवर में मोहित भगतानी, अनस और सचिन शर्मा को आउट करके यादगार हैट्रिक भी ली. सुमन के इस सीजन कुल 22 विकेट हो गए हैं. 


भारतीय घरेलू सीजन में दूसरी बार किसी गेंदबाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए. उनसे पहले हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे. 

पांच बल्‍लेबाजों को किया बोल्‍ड

पहले बैटिंग करते हुए बिहार ने दीपेश गुप्‍ता के नॉटआउट 183 रन और पृथ्‍वी राज के 128 रन की बदौलत पहली पारी में 467 रन बनाए. जवाब में राजस्‍थान की पहली पारी 182 रन पर सिमट गई. सुमन ने अकेले ही राजस्‍थान की पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया. उन्‍होंने पांच बल्‍लेबाजों को बोल्‍ड किया. राजस्‍थान ने तीसरे दिन का खेल एक विकेट पर 70 रन से आगे खेलते हुए शुरू किया. इसके बाद सुमन का कहर बरपा. गुलाब सिंह उनके 10वें शिकार बने. तीसरे दिन का खेल समाप्‍त  होने तक राजस्‍थान ने अपनी दूसरी पारी में 173 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं. राजस्‍थान अभी भी 112 रन पीछे है. 

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष राकेश तिवारी ने सुमन कुमार को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने युवा क्रिकेटर के डेडिकेशन की तारीफ की और उम्‍मीद जताई है कि बिहार के खिलाड़ी अब नेशनल लेवल पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार उन्‍होंने कहा- 

सुमन कुमार की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने की ऐतिहासिक उपलब्धि बिहार क्रिकेट के लिए बहुत गर्व की बात है. उनका डेडिकेशन और टैलेंट बिहार में बढ़ते क्रिकेट ईकोसिस्‍टम का सबूत है, जो अब नेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाने में खिलाड़ी तैयार कर रहा है.  

ये भी पढ़ें :- 

T20 : 23.75 करोड़ वाला खिलाड़ी शमी की टीम पर पड़ा भारी, 6 गेंद 13 रन के रोमांच में 2 बॉल पहले दिलाई जीत, KKR को मिली राहत