Exclusive: क्या भारत 1965 युद्ध की तरह पाकिस्तान को देगा जवाब? सुनील गावस्कर बोले- उन्होंने गलती तो की है और अब हमें...

Exclusive: क्या भारत 1965 युद्ध की तरह पाकिस्तान को देगा जवाब? सुनील गावस्कर बोले- उन्होंने गलती तो की है और अब हमें...
कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर

Story Highlights:

सुनील गावस्कर ने कहा कि हमें पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए

गावस्कर ने कहा कि हम अपने जवानों के कारण चैन की नींद ले रहे हैं

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार और सेना एक्शन में है. 1971 के बाद पहली बार हवाई सायरन लगातार सुनाई दे रहे हैं और पूरे देशभर में 7 मई को मॉकड्रिल होगा. ये मॉकड्रिल आम जनता को जंग के समय तैयार करने के लिए है जिसकी सूचना गृह मंत्रालय की ओर से आई है. इस बीच स्पोर्ट्स तक यूट्यूब चैनल से टीम इंडिया के लेजेंड खिलाड़ी सुनील गावस्कर से एक्सक्लूसिव तौर पर बात की जहां उन्होंने ये बताया कि 1965 जंग में क्या माहौल था और क्या भारत सरकार इस बार भी पुराने जंग की तरह जवाब देगी.