शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत? सुनील गावस्‍कर ने चुना टीम इंडिया का अगला कप्‍तान

शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत?  सुनील गावस्‍कर ने चुना टीम इंडिया का अगला कप्‍तान
शुभमन गिल और ऋषभ पंत

Story Highlights:

शुभमन गिल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर कप्‍तानी की रेस.

शुभमन गिल रेस में सबसे आगे.

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि आईपीएल भविष्य के भारतीय कप्तानों की ट्रेनिंग के लिए बिल्‍कुल सही मैदान है, जो शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को टॉप लेवल पर पहुंचने से पहले जरूरी अनुभव हासिल करने का मौका दे रहा है. रोहित शर्मा के टेस्‍ट से संन्यास के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान गिल इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर भारत की कप्तानी कर सकते हैं. 

हमारे सुपर कप्तान (एमएस धोनी, रोहित, विराट) के स्तर तक पहुंचने के लिए भविष्य के कप्तानों को तैयार करने में दो साल लगेंगे. इन सभी ने कप्तानी के लिए अलग नजरिया अपनाया है. 

पंत इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि अय्यर इस आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. गावस्कर ने कहा-

जब आप गिल, अय्यर और पंत को देखते हैं, जो भारतीय कप्तानी के तीन मुख्य दावेदार हैं तो आप तीनों (धोनी, रोहित, विराट) का एक मिश्रण देखते हैं. गिल शायद अधिक प्रतिस्पर्धी हैं, क्योंकि जब भी कोई फैसला होता है तो वह तुरंत अंपायर से पूछते हैं. वह शायद इनमें ज्यादा ही शामिल होते हैं.

उन्होंने कहा-

हालांकि पंत स्टंप के पीछे होते हैं और वह भी इन सभी मैदानी फैसलों में अच्छी तरह शामिल होते हैं. अय्यर भी शानदार रहे हैं. इन तीनों ने सकारात्मक तरीके से कप्तानी की है.

गावस्‍कर ने कहा-