सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड में खरीदी क्रिकेट टीम, 1089 करोड़ रुपये में The Hundred की इस फ्रेंचाइज को अपना बनाया

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड में खरीदी क्रिकेट टीम, 1089 करोड़ रुपये में The Hundred की इस फ्रेंचाइज को अपना बनाया
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स.

Story Highlights:

अब सनराइजर्स के पास दुनिया की तीन टी20 लीग्स में टीमें हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद तीसरी आईपीएल फ्रेंचाइज है जिसने दी हंड्रेड में टीम खरीदी है.

सन ग्रुुप के पास आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप टीम है.

आईपीएल फ्रेंचाइज सनराइजर्स हैदराबाद के मालिकों ने अब इंग्लैंड क्रिकेट में भी टीम खरीद ली है. 5 फरवरी को सन ग्रुप ने दी हंड्रेड लीग की नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम को 1089 करोड़ रुपये में लिया. सनराइजर्स हैदराबाद तीसरी आईपीएल फ्रेंचाइज है जिसने दी हंड्रेड में टीम खरीदी है. इनसे पहले मुंबई इंडियंस ने ओवल इन्विंसिबल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैनचेस्टर ऑरिजनल्स में 49-49 फीसदी हिस्सेदारी ली थी. सनराइजर्स के पास दुनिया की तीन टी20 लीग्स में टीमें हैं. हैदराबाद और सुपरचार्जर्स के अलावा साउथ अफ्रीका टी20 लीग में उसके पास सनराइजर्स ईस्टर्न कैप टीम है जो लगातार दो बार विजेता रही है. 

दी हंड्रेड में तीन आईपीएल फ्रेंचाइज ने खरीदी टीमें

 

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक दी हंड्रेड की आठ में से छह फ्रेंचाइज को बेच दिया. इसके तहत नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के अलावा लंदन स्पिरिट, ओवल इन्विंसिबल्स, वेल्श फायर, मैनचेस्टर ऑरिजनल्स और बर्मिंघम फीनिक्स शामिल हैं. अभी ट्रेंट रॉकेट्स व सदर्न ब्रेव पर फैसला होना बाकी है. सनराइजर्स ग्रुप के पास अभी तक तीन टी20 ट्रॉफी है. एक बार उसकी टीम ने आईपीएल जीता है और दो बार SA20. आईपीएल में 2016 में कामयाबी मिली थी. वहीं SA20 में ईस्टर्न कैप लगातार दो बार जीता. वह लगातार तीसरी बार विजेता बनने की रेस में है.