IPL में खिलाड़ियों को 2 साल तक बैन रखने वाले नए नियम पर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं तो कभी...

IPL में खिलाड़ियों को 2 साल तक बैन रखने वाले नए नियम पर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं तो कभी...
आईपीएल 2024 सीजन में एक मैच में गेंदबाजी के दौरान पैट कमिंस

Highlights:

IPL 2025 : बीसीसीआई के नए नियम पर पैट कमिंस ने दिया बेबाक बयान

IPL 2025 : पैट कमिंस ने कहा कि मैंने कभी आईपीएल से नाम वापस नहीं लिया

IPL 2025 : बीसीसीआई ने आगामी आईपीएल 2025 सीजन के लिए जहां रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान किया. वहीं इसके साथ ही एक नया नियम भी लागु कर दिया है. बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए के नियम बनाया कि अगर कोई खिलाड़ी टीम में चुना जाता है. उसके बाद बिना किसी कारण आईपीएल से नाम वापस लेता है तो उस पर आगामी दो सीजन के लिए बैन लगा दिया जाएगा. यानि वह खिलाड़ी आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं दे सकेगा. इस नियम को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से सवाल किया गया तो उन्होंने दमदार जवाब दिया. 


पैट कमिंस ने क्या कहा ?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पैट कमिंस सनराइजर्स हैदेराबाद की टीम से आईपीएल 2024 सीजन खेले और उन्होंने अब बीसीसीआई के नए नियम को लेकर सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत में कहा, 

पहली बात तो मैंने नीलामी के बाद कभी अपना नाम वापस नहीं लिया है. अब अगले कुछ दिनों में पता चलेगा कि आगामी सीजन कैसा होगा. नियमों में थोडा बदलाव किया गया है. लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इससे मुझ पर कोई फर्क पड़ेगा. 


कमिंस ने आगे कहा, 

टेस्ट क्रिकेट अभी भी मेरे लिए नंबर वन प्राथमिकता है. वर्ल्ड कप भी इसके ऊपर है. इसके बाद मुझे लगता है कि आप अपने हिसाब से प्राथमिकता सेट कर सकते हैं. 

कमिंस की कप्तानी में रनरअप रही हैदराबाद 


ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद पिछले सीजन में रनर अप रही थी. जबकि गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली केकेआर ने फाइनल मैच को एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया था. अब देखना होगा कि हैदराबाद की फ्रेंचाइजी कमिंस को अपनी टीम में रिटेन रखती है या नहीं. बीसीसीआई ने सभी टीमों को रिटेंशन लिस्ट जारी करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया है.