IPL 2025 : बीसीसीआई ने आगामी आईपीएल 2025 सीजन के लिए जहां रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान किया. वहीं इसके साथ ही एक नया नियम भी लागु कर दिया है. बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए के नियम बनाया कि अगर कोई खिलाड़ी टीम में चुना जाता है. उसके बाद बिना किसी कारण आईपीएल से नाम वापस लेता है तो उस पर आगामी दो सीजन के लिए बैन लगा दिया जाएगा. यानि वह खिलाड़ी आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं दे सकेगा. इस नियम को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से सवाल किया गया तो उन्होंने दमदार जवाब दिया.
पहली बात तो मैंने नीलामी के बाद कभी अपना नाम वापस नहीं लिया है. अब अगले कुछ दिनों में पता चलेगा कि आगामी सीजन कैसा होगा. नियमों में थोडा बदलाव किया गया है. लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इससे मुझ पर कोई फर्क पड़ेगा.
कमिंस ने आगे कहा,
टेस्ट क्रिकेट अभी भी मेरे लिए नंबर वन प्राथमिकता है. वर्ल्ड कप भी इसके ऊपर है. इसके बाद मुझे लगता है कि आप अपने हिसाब से प्राथमिकता सेट कर सकते हैं.
कमिंस की कप्तानी में रनरअप रही हैदराबाद
ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद पिछले सीजन में रनर अप रही थी. जबकि गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली केकेआर ने फाइनल मैच को एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया था. अब देखना होगा कि हैदराबाद की फ्रेंचाइजी कमिंस को अपनी टीम में रिटेन रखती है या नहीं. बीसीसीआई ने सभी टीमों को रिटेंशन लिस्ट जारी करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया है.