Suresh Raina, Video : भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संयास ले चुके सुरेश रैना अक्सर रिटायर्ड खिलाड़ियों वाली लीग में कमाल करते रहते हैं. इस कड़ी में रैना का बल्ला अमेरिका में खेली जाने वाली नेशनल क्रिकेट लीग में गरजा, जहां 10-10 ओवर के मैच में रैना ने न्यूयॉर्क लायंस की तरफ से 28 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के से 53 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में हार के साथ संन्यास लेने वाले शाकिब अल हसन की 5 गेंदों में 17 रन कूट दिए. रैना की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
सुरेश रैना ने ठोकी तूफानी फिफ्टी
दरअसल, अमेरिका में खेली जाने वाली नेशनल क्रिकेट लीग का दूसरा मुकाबला न्यूयॉर्क लायंस और लॉस एंजिल्स वेव्स के बीच खेला गया. इसमें न्यूयॉर्क के लिए कप्तानी करने वाले सुरेश रैना नंबर चार पर बैटिंग करने आए और उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाना शुरू किए. रैना ने पारी के सातवें और शाकिब के पहले ओवर में दो छक्के, एक चौके और एक सिंगल लिया. इस दौरान रैना ने एक डॉट गेंद भी खेली और 5 गेंद पर 17 रन कूट दिए. मगर रैना यहीं नहीं रुके और उन्होंने 28 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के से 53 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे न्यूयॉर्क की टीम ने 10 ओवरों में दो विकेट पर 126 रन का विशाल स्कोर बनाया.
सुरेश रैना की टीम ने दर्ज की जीत
127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉस एंजिल्स के लिए एडम रोसिंगटन के अलावा बाकी कोई बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. रोसिंगटन ने 15 गेंद में एक चौके और चार छक्के से 31 रन बनाकर जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन बड़े लक्ष्य के आगे वह ऐसा नहीं कर सके. जिससे लॉस एंजिल्स की टीम सात विकेट पर 107 रन ही बना सकी और उसे 19 रन से हार का सामना करना पड़ा. सुरेश रैना की टीम से सबसे अधिक तीन विकेट शौर्या गौड़ ने झटके.