सुरेश रैना का बल्ला अमेरिका में गरजा, शाकिब के ओवर में कूटे 17 रन और तूफानी फिफ्टी से दिलाई जीत, देखें Video

सुरेश रैना का बल्ला अमेरिका में गरजा, शाकिब के ओवर में कूटे 17 रन और तूफानी फिफ्टी से दिलाई जीत, देखें Video
सुरेश रैना

Story Highlights:

Suresh Raina, Video : सुरेश रैना ने ठोकी तूफानी फिफ्टी

Suresh Raina, Video : सुरेश रैना ने शाकिब के ओवर में कूटे 17 रन

Suresh Raina, Video : भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संयास ले चुके सुरेश रैना अक्सर रिटायर्ड खिलाड़ियों वाली लीग में कमाल करते रहते हैं. इस कड़ी में रैना का बल्ला अमेरिका में खेली जाने वाली नेशनल क्रिकेट लीग में गरजा, जहां 10-10 ओवर के मैच में रैना ने न्यूयॉर्क लायंस की तरफ से 28 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के से 53 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में हार के साथ संन्यास लेने वाले शाकिब अल हसन की 5 गेंदों में 17 रन कूट दिए. रैना की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

सुरेश रैना की टीम ने दर्ज की जीत 


127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉस एंजिल्स के लिए एडम रोसिंगटन के अलावा बाकी कोई बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. रोसिंगटन ने 15 गेंद में एक चौके और चार छक्के से 31 रन बनाकर जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन बड़े लक्ष्य के आगे वह ऐसा नहीं कर सके. जिससे लॉस एंजिल्स की टीम सात विकेट पर 107 रन ही बना सकी और उसे 19 रन से हार का सामना करना पड़ा. सुरेश रैना की टीम से सबसे अधिक तीन विकेट शौर्या गौड़ ने झटके.