सूर्यकुमार यादव का कप्तान बनने से इनकार, सरफराज खान की कप्तानी में जानिए कब और किस टीम से खेलेगा वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी

सूर्यकुमार यादव का कप्तान बनने से इनकार, सरफराज खान की कप्तानी में जानिए कब और किस टीम से खेलेगा वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी
श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी करने के दौरान सूर्यकुमार यादव

Highlights:

Suryakumar Yadav : सूर्यकुमार यादव ने कप्तान बनने से किया इनकार

Suryakumar Yadav : इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे सूर्यकुमार

Suryakumar Yadav : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम इंडिया का नया कप्तान चुना गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की सीरीज के सभी मैचों में जीत दर्ज की थी. इसके बाद जब सूर्यकुमार यादव से घरेलू क्रिकेट में शुरू होने वाले बूची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कप्तानी से इनकार करते हुए बतौर खिलाड़ी ही खेलना सही समझा है.

सूर्यकुमार यादव ने भरी हामी  


इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार बूची बाबू टूर्नामेंट के लिए मुंबई का कप्तान सरफराज खान को चुना गया था. लेकिन तब तक सूर्यकुमार यादव खेलेंगे या नहीं. ये बात साफ़ नहीं हुई थी. अब सूर्यकुमार यादव वापस आए तो मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने बताया कि सूर्यकुमार यादव ने चयनसमिति के प्रमुख संजय पाटिल को खेलने के बारे में हामी भर दी है. हालांकि वह कप्तान नहीं बनना चाहते और सरफराज खान की कप्तानी में ही खेलना चाहते हैं.


कबसे होगा टूर्नामेंट का अगाज ?

 

बता दें कि मुंबई की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. जिसमें सूर्यकुमार यादव का नाम जोड़ दिया जाएगा. माना जा रहा है कि 15 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. बूची बाबू टूर्नामेंट में कई राज्य की टीमें रणजी ट्रॉफी के आगाज से पहले अपनी बेंच स्ट्रेंथ के खिलाड़ियों को आजमाती हैं. जिससे आगामी सीजन के लिए अच्छे से तैयारी की जा सके. 

IND vs SL : रोहित शर्मा का स्पिनरों के सामने ढेर होने वाले भारतीय बल्लेबाजों को लेकर छलका दर्द, कहा - इस चीज को हमें अब…

IND vs SL : श्रीलंका में स्पिनर्स के आगे भारतीय बल्लेबाजों की खुली पोल, पहली बार टीम इंडिया के नाम जुड़ा ये घटिया रिकॉर्ड

IND vs SL : श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत से जीती वनडे सीरीज, तीसरे मैच में टीम इंडिया को 110 रनों से रौंदा