यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया. 2 अप्रैल को यह जानकारी सामने आई. इसके बाद अटकलें लगाई गई कि सूर्यकुमार यादव भी ऐसा कदम उठा सकते हैं. वे मुंबई से गोवा जा सकते हैं. इस दावे पर सूर्या ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए खंडन किया था. अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की ओर से जवाब आया है. उसने भी सूर्या के गोवा जाने की खबरों का खंडन किया है. एमसीए ने कहा कि सूर्या मुंबई की तरफ से खेलने को लेकर समर्पित है.
यशस्वी जायसवाल ने कप्तानी का ऑफर मिलने के बाद मुंबई से गोवा स्विच करने का फैसला किया. हालांकि आधिकारिक रूप से वे गोवा क्रिकेट टीम का हिस्सा तब ही बन पाएंगे जब बीसीसीआई ट्रांसफर विंडो खोलेगा. जायसवाल को मुंबई की तरफ से एनओसी मिल चुकी है. सूर्या को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि वे भी गोवा जा सकते हैं. वे मुंबई टीम के कुछ और साथियों को भी ले जा सकते हैं. इस रिपोर्ट पर सूर्या ने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जाहिर की थी. उनका कहना था कि यह एकदम बकवास बात है.
MCA ने सूर्यकुमार यादव पर क्या कहा
अब एमसीए के सेक्रेटरी अभय हडप ने एक बयान में कहा, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन सूर्यकुमार यादव के कथित तौर पर खिलाड़ियों को मुंबई से गोवा ले जाने की सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के बारे में पता है. एमसीए अधिकारियों ने आज सुबह सूर्या से बात की है और यह पुष्टि कर सकते हैं कि ये अफवाहें पूरी तरह से बेबुनियाद है और इनमें सच्चाई नहीं है. सूर्यकुमार यादव मुंबई के प्रति संकल्पित है और मुंबई के लिए खेलने में उन्हें काफी सम्मान महसूस होता है. हम सभी से निवेदन करते हैं कि गलत जानकारियां न फैलाएं और हमारे खिलाड़ियों को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के लिए योगदान देने में मदद करें.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि तिलक वर्मा भी हैदराबाद के लिए खेलते रहेंगे. उनके गोवा जाने की खबर में सच्चाई नहीं है.