भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर चल रही अटकलों पर बड़ा बयान दिया है. भारत का बीते दिनों तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने व्हाइटवॉश कर दिया था. भारत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अपने घर में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं पाया था.
सूर्या इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है. जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से चार टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया. भारत के लिए पिछले साल अपने करियर का एकमात्र टेस्ट खेलने सूर्या ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपनी वापसी पर कहा कि वो जल्दबाजी में नहीं हैं और इसे जितना समय चाहिए, वो उतना समय देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा-
जब समय आएगा तो टेस्ट में वापसी अपने आप हो जाएगी. मैं सभी घरेलू टूर्नामेंट खेल रहा हूं, चाहे वो रेड बॉल क्रिकेट हो या व्हाइट बॉल क्रिकेट, अगर ऐसा होना है तो होगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था एकमात्र टेस्ट
34 साल के सूर्या ने 2023 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था. हालांकि उनका टेस्ट में डेब्यू उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाया था. वो महज 8 रन ही बना पाए थे. इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला. भारतीय टेस्ट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर रही है और टेस्ट स्क्वॉड में सूर्या की अनुपस्थिति का मतलब है कि उनका ध्यान फिलहाल व्हाइट बॉल क्रिकेट पर है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट डरबन में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार दोनों टीमें मैदान पर आमने सामने होगी. वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर ही खिताब जीता था. ऐसे में हर किसी की नजर इस सीरीज पर है.
ये भी पढ़ें:
- EXCLUSIVE : विराट कोहली का शिकार करने वाले भारत के सबसे लंबे तेज गेंदबाज से मिलिए, 'सीक्रेट हथियार' की IPL 2025 ऑक्शन में होगी भारी डिमांड
- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार आमने-सामने हो रही भारत vs साउथ अफ्रीका मैच पर कौनसा खतरा मंडराने लगा? मुकाबले से ठीक पहले आई डराने वाली खबर
- WI vs ENG: बिना बताए लाइव मैच से भागने वाले खिलाड़ी को कोच डैरेन सैमी की फटकार, कहा- इस तरह की हरकत...