मुंबई इंडियंस एक गुरुकुल है जहां वो खिलाड़ी...सूर्यकुमार यादव ने इस बैटर की सफलता के लिए MI को दिया श्रेय

मुंबई इंडियंस एक गुरुकुल है जहां वो खिलाड़ी...सूर्यकुमार यादव ने इस बैटर की सफलता के लिए MI को दिया श्रेय
फील्डिंग की ओर इशारा करते सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा की तारीफ की है

सूर्य ने कहा कि मुंबई इंडियंस गुरुकुल है

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की है. तिलक वर्मा एशिया कप फाइनल के हीरो साबित हुए थे जहां इस बैटर ने 53 गेंदों पर 69 रन ठोके थे और पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलाई थी. तिलक की पारी की बदौलत भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी.

मुंबई इंडियंस को दिया श्रेय

सूर्यकुमार यादव ने तिलक के क्रिकेट के लिए मुंबई इंडियंस को श्रेय दिया. सूर्य ने कहा कि मुंबई इंडियंस एक गुरुकुल की तरह है. यहीं पर तिलक ने ये सीखा था कि उन्हें मुश्किल स्थिति में कैसी बैटिंग करनी है.

मुंबई इंडियंस है गुरुकुल

सूर्य ने आगे कहा कि, हम सभी के लिए यानी की बुमराह, तिलक, रोहित और हार्दिक, भारत खेलने से पहले हमने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेला. मुंबई इंडियंस एक गुरुकुल है जो खिलाड़ियों को बनाता है. हम मुंबई इंडियंस के लिए जब दबाव वाली स्थिति में बैटिंग करते हैं तो फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में भी ऐसी स्थिति आती है तो हमें फायदा मिलता है. ऐसे में तिलक ने भी यही किया.

क्या हैं तिलक के फेवरेट शॉट्स

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि, तिलक वर्मा को रिवर्स स्वीप और स्विच हिट खेलना पसंद है. वो इसके बिना जिंदा नहीं रह सकता. लेकिन फाइनल में उसने ऐसा एक बार भी नहीं किया. यहीं पर फिर अनुशासन आता है. इतनी छोटी उम्र में ये कंट्रोल ही ऐसे खिलाड़ियों को बड़ा बनाती है. फाइनल में भी गौती भाई तिलक के पास गए थे और उन्होंने उसे कंट्रोल तरीके से खेलने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि, बस वहां खड़े रहना, अपने आप मैच जिता दोगे.