सिडनी के बोंडी बीच आतंकी हमले में बाल-बाल बचा ये दिग्गज क्रिकेटर, रेस्तरां में छिपकर बचानी पड़ी जान

सिडनी के बोंडी बीच आतंकी हमले में बाल-बाल बचा ये दिग्गज क्रिकेटर, रेस्तरां में छिपकर बचानी पड़ी जान
जो रूट का इंटरव्यू लेते एडम गिलक्रिस्ट, माइकल वॉन और डेविड वॉर्नर

Story Highlights:

माइकल वॉन आतंकी हमले में बाल- बाल बचे

वॉन बोंडी बीच पर थे

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. सिडनी के बोंडी बीच पर उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब अचानक आतंकी हमला हुआ. इस दौरान कुल 12 मासूमों ने अपनी जान गंवाई. बाद में आतंकियों को पकड़ लिया गया. बोंडी बीच एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है जहां हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं. ऐसे में रविवार शाम यहां पर काफी ज्यादा भीड़ थी.

वॉन ने एक्स पर कहा कि, खुद को रेस्तरां में लॉक करना, एक डरावना अनुभव था. अब सुरक्षित हूं. लेकिन इमरजेंसी सर्विसेज का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने आतंकियों को पकड़ लिया. उनके लिए प्रार्थना जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवाई.

क्या हुआ बोंडी बीच पर?

बता दें कि यहां पर यहूदियों का एक त्योहरा हनुक्काह चल रहा था. ऐसे में दो आतंकी अचानक गोलियां चलाने लगें. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पीएम मोदी ने भी जताया दुख

बता दें कि पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर इस आतंकी हमले का दुख जताया है और कहा है कि, जो भी आंतकी हमला हुआ उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं. भारत की ओर से जिन लोगों ने इस हमले में अपनी जान गंवाई उनके प्रति मेरी गंभीर सांत्वना है. हम इस हाल में ऑस्ट्रेलिया के साथ खड़े हैं. भारत आतंक के खिलाफ जीरो टोलरेंस रखता है.