टी20 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले बाबर आजम की BBL से विदाई, सिडनी सिक्सर्स ने किया रिलीज

टी20 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले बाबर आजम की BBL से विदाई, सिडनी सिक्सर्स ने किया रिलीज
सिडनी सिक्सर्स के लिए बाबर आजम

Story Highlights:

बाबर आजम बीबीएल से रिलीज हो चुके हैं

बाबर आजम इस दौरान पूरी तरह फ्लॉप रहे

पाकिस्तान के स्टार बैटर बाबर आजम के लिए फिलहाल कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. पाकिस्तान के लिए फ्लॉप होने के बाद वो बीबीएल खेलने आए लेकिन सिडनी सिक्सर्स के लिए कुछ खास नहीं कर पाए. बिग बैश लीग में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले. बाबर आजम को अब सिडनी सिक्सर्स ने रिलीज कर दिया है. यानी की अब वो बीबीएल के क्वालीफायर 2 में होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेंगे जो 23 जनवरी को होने वाला है.

क्या बोले बाबर?

बाबर आजम ने कहा कि, मैंने जितना भी समय यहां पर बिताया, मुझे काफी ज्यादा मजा आया. लेकिन अब मुझे जाना होगा क्योंकि नेशनल ड्यूटी की बात है. मैं यहां से काफी सारी चीजें लेकर घर जा रहा हूं. मैंने यहां पर काफी मजा किया. मैं सिडनी सिक्सर्स फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्होंने हमेशा मेरा सपोर्ट किया. मैं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जो भी समय बिताया है उसके लिए मैं फ्रेंचाइज का शुक्रगुजार हूं.

कैस रहा बाबर का प्रदर्शन?

बाबर आजम का प्रदर्शन बीबीएल में बेहद खराब रहा. बाबर ने शुरुआत ही 1 और 0 के साथ की.  बीबीएल के क्वालीफायर 1 में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ वो आउट हो गए. इसपर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बैटर मार्क वॉ ने कहा कि, सिक्सर्स को अब उन्हें रिप्लेस करने के बारे में सोचना चाहिए.

वॉ ने लगाई बाबर आजम की क्लास

वॉ ने कहा कि उन्हें अपनी बैटिंग को लेकर सोचना होगा. सिडनी के कई सारे बैटर्स फॉर्म में नहीं है. या तो आप डेनियल ह्यूज या फिर जॉर्डन सिल्क को लाएं. मैं यहां बाबर आजम को ड्रॉप कर देता. मुझे लगता है कि उन्होंने टॉप ऑर्डर में ज्यादा कुछ नहीं किया है. ऐसे में टीम में उनकी जगह नहीं बनती है. वो वर्ल्ड क्लास हैं लेकिन अगर आप टूर्नामेंट जीतने का सोच रहे हो तो उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं किया है.