T20 वर्ल्ड कप 2026 खेलेगा बांग्लादेश, पहली बार इस देश की टीम ने भी बनाई जगह

T20 वर्ल्ड कप 2026 खेलेगा बांग्लादेश, पहली बार इस देश की टीम ने भी बनाई जगह
बांग्लादेश के झंडे के साथ फैंस

Story Highlights:

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 इंग्लैंड में आयोजित होगा

बांग्लादेश महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बनाई जगह

भारत में अगले माह होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से जहां बांग्लादेश की मेंस टीम बाहर हो चुकी है, वहीं इस साल इंग्लैंड में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 भी खेला जाना है. इसके लिए बांग्लादेश की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालिफायर के सुपर सिक्स स्टेज में तीन में तीन मैच जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं नीदरलैंड्स की टीम ने पहली बार किसी टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई है.

इस तरह बांग्लादेश की टीम ने पहली बार साल 2014 में इस टूर्नामेंट में जगह बनाई थी और तब से लेकर अब तक हर एडिशन में हिस्सा लेती आ रही है.

कौन-सी टीम ने पहली बार जगह बनाई?

बांग्लादेश के अलावा नीदरलैंड्स की महिला टीम ने लेकिन पहली बार टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफाई किया है. नीदरलैंड्स ने अमेरिका को हराकर यह उपलब्धि हासिल की. क्वालिफायर के सुपर सिक्स स्टेज में टॉप-4 में रहने वाली टीमें मेन टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी, जिनमें से दो स्थान पहले ही तय हो चुके हैं. वहीं स्कॉटलैंड, आयरलैंड, अमेरिका और थाईलैंड के बीच बाकी दो स्थानों के लिए मुकाबला जारी है.

पाकिस्तान ने अगर भारत के खिलाफ मैच का किया बॉयकॉट तो 317 करोड़ का लगेगा फटका!

कब और कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026?

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 12 जून से होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 5 जुलाई को खेला जाएगा. 12 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 33 मैच इंग्लैंड में खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर आयोजित होगा.