टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल 25 नवंबर को जारी होने वाला है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च 2025 में होना है. लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आईसीसी ने बताया कि मुंबई में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल के इंतजार से पहले भारतीय टीम के ग्रुप को लेकर खबरें सामने आई है.
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा जा सकता है. इसमें उसके साथ पाकिस्तान को भी रखा जाएगा. पिछले कुछ सालों से ये दोनों पड़ोसी देश आईसीसी इवेंट में एक ही ग्रुप में होते हैं. हाल ही में अंडर 19 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में थी तब ऐसा लगा था कि टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत-पाकिस्तान को अलग-अलग रखा जा सकता है. लेकिन लग रहा है कि ऐसा नहीं होगा. भारत-पाकिस्तान फिर से एक बार ही ग्रुप में रह सकते हैं.
भारत के साथ ग्रुप ए में कौन-कौनसी टीमें हो सकती हैं
भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा बाकी तीन टीमों के रूप में नेदरलैंड्स, नामीबिया और अमेरिका के नाम बताए जा रहे हैं. अगर यही ग्रुप रहता है तो भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए ग्रुप 8 का सफर आसान हो सकता है. 2024 में जब आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप हुआ था तब भी भारत, पाकिस्तान और अमेरिका साथ थे. तब बाकी दो टीम के रूप में कनाडा और आयरलैंड थे. हालांकि तब अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर धमाका कर दिया था. इससे पाकिस्तान टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर जाना पड़ा था.
समझा जाता है कि इस बार ग्रुप में टीमों का बंटवारा उनकी आईसीसी टी20 रैंकिंग के तहत किया गया है. भारत के साथ सह मेजबान श्रीलंका के लिए इस टूर्नामेंट में दिक्कत हो सकती है. वह ग्रुप बी में है और उसके साथ ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड जैसी टीम बताई जाती है.

