टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान एक साथ एक ही ग्रुप का हिस्सा हैं. फरवरी-मार्च 2026 में यह टूर्नामेंट प्रस्तावित है. आईसीसी 25 नवंबर को आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर देगी. कहा जा रहा है कि 7 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. यह जानकारी भी सामने आई है कि भारत का पाकिस्तान के साथ ग्रुप स्टेज में मुकाबला 15 फरवरी को हो सकता है. यह मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हो सकता है. भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के यहां नहीं खेलते हैं इसी वजह से यह मैच भारतीय वेन्यू की जगह श्रीलंका में होगा.
भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कैसा रहेगा शेड्यूल
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप ए में बताई जाती है. इसमें उसके साथ पाकिस्तान के अलावा अमेरिका, नामीबिया, नेदरलैंड्स भी हैं. भारत के इन टीमों के साथ मैचों के शेड्यूल पर जानकारी सामने आई है. इसके तहत टीम इंडिया 8 फरवरी से अभियान शुरू करेगी और पहला मैच अमेरिका से अहमदाबाद में खेलेगी. फिर 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया के साथ उसका मैच होगा. पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम का तीसरा ग्रुप स्टेज मैच रहेगा जो कोलंबो में प्रस्तावित है. भारत का आखिरी ग्रुप मैच नेदरलैंड्स के साथ 18 फरवरी को मुंबई में बताया जाता है.
T20 वर्ल्ड कप में 22 फरवरी से होंगे सुपर-8 के मैच
भारतीय टीम को ग्रुप ए में 1 नंबर की टीम माना गया है. अगर वह सुपर-8 में पहुंचती है तो ए1 टीम रहेगी. अगर वह आगे के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है तब उसकी जगह जाने वाली टीम भी ए1 भी होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सुपर-8 के मैच 22 फरवरी से शुरू होने हैं. इसके तहत पहला मैच अहमदाबाद में हो सकता है. इसी मैदान पर फाइनल भी हो सकता है. अगर पाकिस्तान की टीम खिताबी मुकाबले में पहुंची तब फाइनल कोलंबो में खेला जा सकता है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के संभावित ग्रुप
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया, नेदरलैंड्स.
ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान.
ग्रुप सी- इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, इटली, बांग्लादेश, नेपाल.
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, यूएई, कनाडा.

