T20 World Cup 2026 के लिए 20 में से 17 टीमों ने किया क्वालीफाई, अब तीन स्थान के लिए इन देशों में होगा मुकाबला

T20 World Cup 2026 के लिए 20 में से 17 टीमों ने किया क्वालीफाई, अब तीन स्थान के लिए इन देशों में होगा मुकाबला
Team India celebrates with the T20 World Cup 2024 trophy

Story Highlights:

जिम्बाब्वे और नामीबिया ने अफ्रीका रीजन से पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया.

भारत और श्रीलंका ने मेजबान के नाते पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का हक पाया.

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 20 टीमों में से 17 क्वालीफाई कर चुकी है. जिम्बाब्वे और नामीबिया ताजा है जिन्होंने अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप का टिकट कटाया है. पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी-मार्च में आयोजित हो रहा है. अब तीन स्थान भरे जाने हैं और इनका फैसला एशिया और ईस्ट एशिया पैसेफिक रीजन के क्वालीफायर से होगा.

जिम्बाब्वे और नामीबिया ने 2 अक्टूबर को अफ्रीका रीजन क्वालीफायर से टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाई. जिम्बाब्वे ने केन्या को सेमीफाइनल में हराया तो नामीबिया ने तंजानिया को शिकस्त दी. दोनों टीमें क्वालीफायर के फाइनल में पहुंची और इससे इनकी वर्ल्ड कप में जगह हो गई. जिम्बाब्वे 2024 टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सका था. तब युगांडा ने चौंकाते हुए उसे बाहर कर दिया था.

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कौन-कौनसी टीमों ने किया क्वालीफाई

 

-भारत और श्रीलंका ने मेजबान के नाते टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाई.

-अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्ट इंडीज ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई किया.

-नेदरलैंड और इटली यूरोप रीजन के क्वालीफायर से पहुंचे.

-जिम्बाब्वे-नामीबिया अफ्रीका रीजन के क्वालीफायर से टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जगह बनाने में सफल रहे.

-तीन टीमें अब एशिया और ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर से अगले साल होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाएगी.

 

एशिया और ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर में कौनसी टीमें खेलेंगी

 

यूएई, मलेशिया, कतर, नेपाल, कुवैत, जापान, ओमान, पापुआ न्यूगिनी और समोआ.

एशिया और ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर का शेड्यूल क्या है

 

एशिया और ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर 2025 कहां खेला जाएगा

 

एशिया और ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर के मुकाबले ओमान के अल अमीरात स्टेडियम में खेले जाने हैं. ग्रुप स्टेज के दौरान हर दिन तीन मुकाबले होंगे. इसके बाद सुपर सिक्स के मैच होंगे और जो तीन टीमें सबसे ऊपर होंगी वे भारत-श्रीलंका में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेंगी.

केएल राहुल 100 और शुभमन गिल ठीक 50 पर हुए आउट तो बना अनोखा इतिहास