T20 World Cup 2026 schedule: भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अगले साल होने वाले मेंस T20 वर्ल्ड कप में 15 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक-दूसरे से टकराएंगी. टूर्नामेंट का शेड्यूल आईसीसी मंगलवार को मुंबई में जारी करेगा. एशिया कप 2025 में तीन कड़े मुकाबलों के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. यह भारत का तीसरा ग्रुप मैच होगा. क्रिकइंफो के भारत और पाकिस्तान को USA, नेदरलैंड्स और नामीबिया के साथ ग्रुप में रखा गया है.
चार-चार के पांच ग्रुप में 20 टीम
सात फरवरी से आठ मार्च तक होने वालेT20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं. पाकिस्तान अपने सभी मैच कोलंबो या कैंडी में खेलेगा. इसका फॉर्मेट 2024 में USA और वेस्ट इंडीज में हुए पिछले टूर्नामेंट जैसा ही है, जिसमें 20 टीमों को चार-चार के पांच ग्रुप में बांटा गया था. चारों ग्रुप में से हर एक से टॉप दो टीमें सुपर आठ में आगे जाएगी, जहां उन्हें आगे चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. दो सुपर आठ ग्रुप में से हर एक की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसके बाद फाइनल होगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कहां खेले जाएंगे भारत के मुकाबले?
अगर भारत ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ता है, तो उसके तीन सुपर आठ मैच अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में होंगे. सेमीफाइनल में पहुंचने पर मुकाबला मुंबई में होगा. रिपोर्ट के अनुसार ICC ने श्रीलंका और पाकिस्तान के क्वालीफाई करने पर निर्भर करते हुए कोलंबो या कोलकाता को दूसरे सेमीफाइनल वेन्यू के तौर पर शॉर्टलिस्ट किया है. फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा, लेकिन अगर पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेता है, तो फिर खिताबी मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमें
भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, इटली, नेदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और UAE.

